कोरोना: 24 घंटे में अमेरिका से भी ज़्यादा मौतें हुईं भारत में
कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका है और वहाँ हर रोज़ संक्रमण के मामले भी किसी भी देश से ज़्यादा आ रहे हैं। इसके बावजूद सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में अमेरिका से ज़्यादा मौतें भारत में हुईं। भारत के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी आँकड़ों के अनुसार भारत में 24 घंटों में 425 लोगों की मौत हुई, लेकिन अमेरिका में 271 लोगों की।
यह तब है जब अमेरिका में अब तक 28 लाख से ज़्यादा संक्रमित हो चुके हैं, 1 लाख 30 हज़ार से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं और 24 घंटे में क़रीब 45 हज़ार नये मामले सामने आए। जबकि भारत की स्थिति यह है कि यहाँ क़रीब 7 लाख संक्रमण के मामले आए, 19 हज़ार लोगों की मौत हुई है और 24 घंटे में क़रीब 24 हज़ार नये मामले सामने आए हैं।
अमेरिका और भारत दोनों ही कोरोना संक्रमण के मामले में टॉप के 3 देशों में हैं। सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर ब्राज़ील में 24 घंटों में सबसे ज़्यादा 602 मौतें हुईं। ब्राज़ील में क़रीब 16 लाख संक्रमण के मामले हैं, 64 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है और 24 घंटे में क़रीब 26 हज़ार नये मामले सामने आए हैं।
हालाँकि कोरोना मरीज़ों की मृत्यु दर की तुलना करने पर भारत का रिकॉर्ड अमेरिका और ब्राज़ील दोनों से बेहतर है। ‘एनडीटीवी’ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में कोरोना मरीज़ों की मृत्यु दर 4.5 फ़ीसदी, ब्राज़ील में 4.1 फ़ीसदी और वैश्विक स्तर पर 4.7 फ़ीसदी है।
सोमवार सुबह तक भारत में यह मृत्यु दर सिर्फ़ 2.8 फ़ीसदी ही है। भारत में एक हफ़्ते पहले यह दर 3 फ़ीसदी और दो हफ़्ते पहले तक 3.2 फ़ीसदी थी। यानी मरने वालों की दर धीरे-धीरे कम होती जा रही है।
बता दें कि भारत में संक्रमण के मामले अब काफ़ी ज़्यादा आने लगे हैं और यह संख्या 7 लाख के पार कर गई है। सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर आ गया है। यानी इसने रूस को पीछे छोड़ दिया है। अब भारत से ज़्यादा संक्रमण के मामले दो ही देशों में है- अमेरिका और ब्राज़ील।
हाल के दिनों में भारत में संक्रमण काफ़ी तेज़ी से बढ़ा है और हर रोज़ अब क़रीब 24-25 हज़ार संक्रमण के मामले आ रहे हैं। रूस में हर रोज़ क़रीब 6-7 हज़ार नये मामले आ रहे हैं। अमेरिका में हर रोज़ क़रीब 45 हज़ार और ब्राज़ील में संक्रमण के मामले 35 हज़ार आ रहे हैं।
वैसे, भारत में संक्रमण का मामला सबसे ज़्यादा तीन राज्यों में बढ़ा है।
अकेले महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुँच गयी है। यह पहला और देश का एकमात्र राज्य है जहाँ संक्रमित हुए लोगों की संख्या दो लाख को पार की है। इसके बाद जिन दो राज्यों में सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले हैं वे हैं- तमिलनाडु और दिल्ली। इन दोनों राज्यों में 1-1 लाख से ज़्यादा केस आ चुके हैं। अन्य राज्यों में भी संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। इसको बढ़ने से रोकने के लिए किए गए दुनिया के सबसे सख़्त और लंबे लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण कम नहीं हुआ। अब देश में आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए चरणबद्ध तरीक़े से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। अनलॉक शुरू होने के बाद भी संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ते ही जा रहे हैं।