+
कोरोना अपडेट: 24 घंटों में संक्रमण के रिकॉर्ड 27,114 मामले, कुल 8 लाख से ज़्यादा संक्रमित

कोरोना अपडेट: 24 घंटों में संक्रमण के रिकॉर्ड 27,114 मामले, कुल 8 लाख से ज़्यादा संक्रमित

दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 1,24,98,467 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 5,60,209 लोगों की मौत हो चुकी है। 

दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 1,24,98,467 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 5,60,209 लोगों की मौत हो चुकी है। 

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 27,114 मामले सामने आए हैं और 519 लोगों की मौत हुई है। 

भारत में अब तक कुल 8,20,916 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 22,123 लोगों की मौत हो चुकी है। 

भारत में संक्रमण के कुल मामलों में से 2,83,407 एक्टिव केस हैं जबकि 5,15,386 लोग ठीक हो चुके हैं। 

संक्रमण के तेजी से बढ़ने के कारण उत्तर प्रदेश, केरल और पुणे में फिर से लॉकडाउन लगाया गया है। 

महाराष्ट्र में संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 7,862 नए मामले सामने आए और 226 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब तक 2,30,599 लोग संक्रमित हो चुके हैं 9,893 लोगों की मौत हो चुकी है।  

मुंबई में मौतों का आंकड़ा 5,205 हो गया है। 

गुजरात में संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 40,229 हो गया है और अब तक 2,051 लोगों की मौत हो चुकी है। 

तमिलनाडु में अब तक 1,30,261 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 1,829 लोगों की मौत हो चुकी है। 

दिल्ली में अब तक 1,09,140 कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 3,300 लोगों की मौत हो चुकी है। 

आईसीएमआर ने कहा है कि भारत में 10 जुलाई तक 1.13 करोड़ सैंपल्स की जांच हो चुकी है।

अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 1,34,092 जबकि ब्राज़ील में 70,398 लोगों की मौत हुई है। 

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 44,735 और इटली में 34,938 हो चुकी है। 

मैक्सिको में अब तक 34,191 और फ़्रांस में 30,007 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण गई है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें