+
कोरोना: बीते 24 घंटों में संक्रमण के 2,57,299 मामले, 4,194 मौतें

कोरोना: बीते 24 घंटों में संक्रमण के 2,57,299 मामले, 4,194 मौतें

बीते 24 घंटों में संक्रमण के 2,57,299 मामले सामने आए और 4,194 लोगों की मौत हुई। बीते 24 घंटों में ठीक होने वालों की संख्या 3,57,630 रही। 

एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा ढाई लाख से ज़्यादा रहा और मौतें भी 4 हज़ार से ज़्यादा हुईं। बीते 24 घंटों में संक्रमण के 2,57,299 मामले सामने आए और 4,194 लोगों की मौत हुई। बीते 24 घंटों में ठीक होने वालों की संख्या 3,57,630 रही। 

केंद्र सरकार ने कहा है कि बीते दिन एक बार फिर रिकॉर्ड टेस्टिंग की गई। टेस्टिंग का यह आंकड़ा 20.66 लाख रहा। देश में एक्टिव मामलों का आंकड़ा 30 लाख से नीचे आ गया है और यह 

29,23,400 है। 

तमिलनाडु सबसे ज़्यादा संक्रमित

बीते 24 घंटों में जिन पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले आए उनमें तमिलनाडु पहले नंबर पर रहा। तमिलनाडु में संक्रमण के 36,184, कर्नाटक में 32,218, केरल में 29,673, महाराष्ट्र में 29,644 और आंध्र प्रदेश में 20,937 मामले दर्ज किए गए। इस लिहाज से सबसे ज़्यादा संक्रमित पांच राज्यों में से दक्षिण के चार राज्य हैं। 

सरकार के मुताबिक़, अभी तक कोरोना की 19.32 करोड़ डोज लग चुकी हैं। 18-44 साल के आयु वर्ग वालों में से 92.7 लाख से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि सरकार कोरोना की वैक्सीन का उत्पादन और सप्लाई बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रही है और साल के अंत तक पूरी व्यस्क आबादी को वैक्सीन लगा दी जाएगी। साथ ही सरकार की नज़र ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों पर भी है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें