+
कोरोना के 1,94,720 नए मामले, कल से 15.8 फ़ीसदी ज़्यादा 

कोरोना के 1,94,720 नए मामले, कल से 15.8 फ़ीसदी ज़्यादा 

बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना के साथ ही ओमिक्रॉन के मामलों का भी आंकड़ा बढ़ रहा है। 

बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,94,720 नए मामले सामने आए हैं। यह मामले बीते दिन के मामलों से 15.8 फ़ीसदी ज़्यादा हैं। कल कोरोना के 1,68,063 मामले सामने आए थे।हर दिन का पॉजिटिविटी रेट 11.05 फ़ीसदी जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 9.82 फ़ीसदी हो गया है। 

उधर, ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 4,868 हो गया है। इनमें अब तक महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा 1,281 मामले हैं जबकि राजस्थान 645 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है। 

बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस के लगभग 1000 जवान जबकि दिल्ली की जेलों में भी स्टाफ़ के कर्मचारी इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। संसद भवन से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में संक्रमण फैल गया है। 

उधर, कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में निजी दफ़्तरों को बंद करने का आदेश दिया गया है। अब इन दफ़्तरों में वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था रहेगी। इस आदेश से केवल उन्हीं दफ्तरों को छूट मिली है जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हुए हैं। यह फैसला दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी डीडीएमए के द्वारा लिया गया है। दिल्ली में सभी रेस्तरां, बार बंद कर दिए गए हैं। सिर्फ टेकअवे की सुविधा मिलेगी।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें