कोरोना: संक्रमण के 1,86,364 लाख नए मामले, 44 दिन बाद सबसे कम
कोरोना संक्रमण और मौत के मामलों में गिरावट आई है और बीते 24 घंटों में संक्रमण के 1.86 लाख मामले सामने आए हैं और 3,660 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण के मामलों का यह आंकड़ा बीते 44 दिनों में सबसे कम है। देश में एक्टिव मामलों का आंकड़ा भी तेज़ी से गिरा है और अभी 23,43,152 एक्टिव मामले हैं। माना जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर अब ढलान की ओर है।
बीते 24 घंटों में 2,59,459 लोग ठीक हुए हैं औऱ अब तक कुल 2,48,93,410 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। रिकवरी रेट भी बढ़कर 90.34 फ़ीसदी हो गया है। भारत में अब तक कुल 3,18,895 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
बीते 24 घंटों में तमिलनाडु में 33,361 और कर्नाटक में 24,214 मामले सामने आए जबकि महाराष्ट्र में 21,273 नए मामले आए और 884 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनकी सरकार 1 जून के बाद भी लॉकडाउन व अन्य प्रतिबंधों को बढ़ाएगी। इसके अलावा केरल में 24,166 और आंध्र प्रदेश में 16,167 नए मामले सामने आए हैं।
असम में बीते 24 घंटों में 5,704 मामले जबकि सिक्किम में 408 मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के अलावा ब्लैक फ़ंगस के मामले भी बढ़ रहे हैं। कई राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। लेकिन इसके मरीजों को दवाओं के लिए भटकना पड़ रहा है।
आईसीएमआर ने कहा है कि अब तक देश में कुछ 33,90,39,861 टेस्ट किए जा चुके हैं और बीते 24 घंटों में 20,70,508 टेस्टिंग की गई। बीते 24 घंटों में 29,19,699 लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गई और अब तक कुल 20.57 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। हालांकि यह साफ़ नहीं है कि इनमें से कितने लोगों को डबल डोज़ लग चुकी है।