+
कोरोना: संक्रमण के मामलों में भारत शीर्ष 7 देशों में, एक हफ़्ते में बढ़े 51 हज़ार केस

कोरोना: संक्रमण के मामलों में भारत शीर्ष 7 देशों में, एक हफ़्ते में बढ़े 51 हज़ार केस

संक्रमण के तेज़ी से बढ़ने के बीच भारत सरकार और राज्य सरकारें लॉकडाउन में छूट दे रही हैं। बाज़ारों, दफ़्तरों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को खोलने से कोरोना संक्रमण के मामलों के बढ़ने का ख़तरा है। 

भारत दुनिया के उन 7 शीर्ष देशों में शामिल हो गया है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज़्यादा हैं। बीता एक हफ़्ता भारत के लिए बहुत भारी पड़ा है और इस दौरान संक्रमण के 51,535 नये मामले सामने आए हैं। 

भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,90,380 मामले सामने आए हैं। भारत से ज़्यादा मामले ब्राजील में 5,14,992, रूस में 4,05,843, स्पेन में 2,86,509, ब्रिटेन में 2,74,762 और इटली में 2,32,997 में हैं। 

रविवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 8 हज़ार से ज़्यादा (8392) मामले सामने आए। इनमें महाराष्ट्र में (2,487), दिल्ली में (1,295), तमिलनाडु में (1,149), उत्तर प्रदेश में (378), पश्चिम बंगाल में (371), कर्नाटक में (299) मामले सामने आए। 

हालांकि राहत की बात यह है कि भारत में संक्रमित हुए लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। यह आंकड़ा 91,368 है। कुल संक्रमित लोगों में से 49% से ज़्यादा लोग ठीक हुए हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के अब तक 67,655 मामले सामने आए हैं जबकि 2,286 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड 1,295 मामले, तमिलनाडु में 1,149 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में 19 हज़ार और तमिलनाडु में 22 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 8 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में रविवार को 438 नये मामले सामने आए और अब तक संक्रमण के कुल मामले 16,794 हो चुके हैं। 

संक्रमण के इतने तेज़ी से बढ़ने के बीच भारत सरकार और राज्य सरकारें लॉकडाउन में छूट दे रही हैं। बाज़ारों, दफ़्तरों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को खोलने से कोरोना संक्रमण के मामलों के बढ़ने का ख़तरा है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें