देश में 24 घंटे में कोरोना के मामले 2.71 लाख, मामूली बढ़ोतरी हुई
देश में कोरोना संक्रमण के मामले आज मामूली बढ़े, लेकिन इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर घटी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आँकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे में 2 लाख 71 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोविड से 314 लोगों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले शनिवार के आँकड़ों के अनुसार एक दिन में 2 लाख 68 हज़ार से ज़्यादा केस आए थे और 402 लोगों की मौत हुई थी।
आज आए ताज़ा मामलों के बाद देश में अब कुल कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 3.71 करोड़ हो गई है। इसमें ओमिक्रॉन वैरिएंट के 7,743 मामले शामिल हैं। यह वैरिएंट अब तक कम से कम 28 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। एक दिन पहले तक ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले 6041 थे।
देश में आज पॉजिटिविटी दर 16.28 रही जबकि एक दिन पहले यह दर 16.66 प्रतिशत थी। पॉजिटिविटी दर में मामूली गिरावट आई है।
महाराष्ट्र कोरोना महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। राज्य में 42,462 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए। राज्य में एक दिन में 125 नए ओमिक्रॉन के मामले सामने आए। इससे इस वैरिएंट के संक्रमणों की संख्या बढ़कर 1,730 हो गई है।
दिल्ली में शनिवार को 20,718 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले की तुलना में 15.5% कम हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी दर लगातार दूसरे दिन 30.64 प्रतिशत पर रही।
तमिलनाडु में ताजा कोरोना के मामले एक दिन में 24,000 आए। चेन्नई में नए मामले 9,000 के क़रीब पहुंच गए।
देश में पिछले 24 घंटों में 314 कोरोना मरीज़ों की मौत हुई है और इसमें केरल की 106 और पश्चिम बंगाल की 39 मौतें शामिल हैं। देश में अब तक सबसे ज़्यादा मौत के मामले महाराष्ट्र में 1,41,779 आए हैं और इसके बाद केरल में 50,674, कर्नाटक में 38,418, तमिलनाडु में 36,967, दिल्ली में 25,335, यूपी में 22,953 और पश्चिम बंगाल में 20,052 आए हैं।