+
लगातार दूसरे दिन 1 लाख से कम कोविड केस, 67 हज़ार नये मामले

लगातार दूसरे दिन 1 लाख से कम कोविड केस, 67 हज़ार नये मामले

कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट जारी है। पिछले क़रीब आठ दिनों में हर रोज़ संक्रमण के मामले 2 लाख से गिरकर अब क़रीब 67 हज़ार रह गए। जानिए कहाँ क्या है स्थिति।

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं और मंगलवार को लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम पॉजिटिव केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आँकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 67,597 नए मामले दर्ज किए गए। यह एक दिन पहले की तुलना में 19.4 प्रतिशत कम है। सोमवार को देश में 83,876 मामले दर्ज किए गए थे और यह रविवार से क़रीब 22% कम था। पिछले सोमवार को एक दिन में 2.09 लाख केस आए थे।

इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 4,23,39,611 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 1,188 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,04,062 हो गई है।

सक्रिय मामले अब 10 लाख से भी कम हो गए हैं। ऐसा क़रीब 27 दिन बाद हुआ है। देश में पिछले 24 घंटों में कुल 1,80,456 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,08,40,658 हो गई। भारत की रिकवरी दर अब 96.46 प्रतिशत है।

शीर्ष पांच राज्य जिन्होंने अधिकतम मामले दर्ज किए हैं, उनमें हैं- केरल में 22,524, महाराष्ट्र में 6,436, कर्नाटक में 6,151, तमिलनाडु में 5,104 और मध्य प्रदेश में 3,945 मामले।

कुल नए मामलों में से 65.33 प्रतिशत केस सिर्फ़ इन पाँच राज्यों में आए हैं। इसमें से अकेले केरल 33.32 प्रतिशत नए मामलों के लिए जिम्मेदार है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आँकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के 1,151 नये मामले आए और 15 मौतें हुईं। पॉजिटिविटी दर थोड़ी बढ़कर 2.62 प्रतिशत हो गई है।

पश्चिम बंगाल में 641 नये मामले आए हैं जबकि एक दिन पहले 835 मामले थे। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 20,06,513 हो गई। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें