+
देश में एक माह बाद कोरोना के मामले 1 लाख से कम आए

देश में एक माह बाद कोरोना के मामले 1 लाख से कम आए

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। जानिए, पिछले एक हफ़्ते में हर रोज का संक्रमण के मामले कैसे गिरते रहे हैं।

देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख से कम आए। यह क़रीब एक महीने बाद ऐसा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आँकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 83,876 नए मामले दर्ज किए गए। यह एक दिन पहले की तुलना में क़रीब 22% कम है।

पिछले सोमवार को एक दिन में 2.09 लाख केस आए थे। यानी पिछले क़रीब एक हफ़्ते में एक लाख से ज़्यादा केस कम हो गए हैं। पॉजिटिविटी दर भी कम होकर अब 7.25 हो गई है।

इसके साथ ही देश में कुल संक्रमण के मामले अब 4,22,72,014 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 895 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,02,874 हो गई है।

देश में फ़िलहाल सक्रिय मामले 11,08,938 हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 1,99,054 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,06,60,202 हो गई।

देश में सबसे अधिक मामले केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में आए हैं। 24 घंटे में केरल में 26,729 मामले आए हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 9,666, कर्नाटक में 8,425, तमिलनाडु में 6,120 और मध्य प्रदेश में 5,171 मामले आए। रिपोर्ट किए गए नए मामलों में से कम से कम 66.9% केस इन पांच राज्यों में आए हैं। अकेले केरल 31.87% नए मामलों के लिए ज़िम्मेदार है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,410 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर गिरकर 2.45 प्रतिशत हो गई है।

पूरे देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की कुल 14,70,053 खुराकें दी गई हैं। अब तक कुल 1,69,63,80,755 खुराकें दी गई हैं।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें