ओमिक्रॉन के मामले 1270 हुए, 24 घंटे में कोरोना के 16764 केस आए
अमेरिका सहित यूरोप के देशों में कोरोना की अप्रत्याशित लहर के बीच अब भारत में भी संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ने लगे हैं। देश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 16,764 नए मामले आए। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामले बढ़कर 91,361 हो गये हैं। एक दिन पहले 24 घंटे में देश में क़रीब 13 हज़ार मामले आए थे। इस तरह एक दिन में क़रीब 27 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई। अकेले महाराष्ट्र में 5300 से ज़्यादा नये मामले आए। राज्य में से भी अकेले मुंबई में 3600 से ज़्यादा केस आए।
इसके साथ ही देश में नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले 1,270 हो गए हैं। बिहार में शुक्रवार को कोरोना के नए वैरिएंट के पहले मामले की पुष्टि हुई। अब तक कुल 23 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में नए वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है। सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र में आए हैं।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive#OmicronVariant
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 31, 2021
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/K6pcds2cbU pic.twitter.com/jKZoCZH7eo
महाराष्ट्र में नए वैरिएंट के 450 मामले आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में अब तक 125 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहाँ नए वैरिएंट के 320 मामले आए हैं। केरल में ओमिक्रॉन के 109 मामले सामने आए हैं। गुजरात में 97, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, आंध्र प्रदेश में 16, तमिलनाडु में 46 और कर्नाटक में 34 मामले आए हैं।
देश में तीन दिन पहले नए वैरिएंट के कुल 653 मामलों की पुष्टि हुई थी, लेकिन अब 12 सौ से ज़्यादा मामले हो चुके हैं।
भारत में 2 दिसंबर को पहली बार ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो मामलों की पुष्टि हुई थी। केंद्र सरकार ने ओमिक्रॉन के ख़तरे को लेकर चेतावनी जारी कर कहा है कि ओमिक्रॉन डेल्टा से भी कम से कम 3 गुना ज़्यादा तेजी से फैलता है।
इसी तरह कोरोना संक्रमण के कुल मामले मंगलवार को 6358 आए थे जो तीन दिन में बढ़कर 16 हज़ार से ज़्यादा हो गए हैं। यानी क़रीब तीन गुना ज़्यादा बढ़ोतरी हुई है।
इस बीच कई राज्यों ने नए साल के जश्न के दौरान वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए और कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों ने खुले या बंद स्थानों पर सभाओं में उपस्थिति को 50 तक सीमित कर दिया है।
दिल्ली ने स्कूलों, कॉलेजों और जिमों को बंद करने का आदेश दिया है और केवल रेस्तरां, पब और क्लबों को रात 10 बजे तक 50% क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह भी कहा है कि शहर में नए साल का जश्न मनाने के लिए किसी भी कार्यक्रम या सभा की अनुमति नहीं दी जाएगी।
गोवा ने रात का कर्फ्यू नहीं लगाया है, लेकिन राज्य के अंदर कार्यक्रमों में भाग लेने वालों के लिए आरटी-पीसीआर में नेगेटिव रिपोर्ट का प्रमाणपत्र या पूरी तरह से टीकाकरण का प्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया है।