दिल्ली में 11684 केस आए, 22% हुई पॉजिटिविटी दर | Covid LIVE Update
देश में कोरोना संक्रमण के मामले चिंताजनक स्तर तक बढ़ रहे हैं। कई राज्यों में भी पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं तो कई में कम हो रहे हैं। जानिए, कोरोना मामलों पर लाइव अपडेट।
- दिल्ली में मंगलवार को 11,684 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। पॉजिटिविटी दर एक दिन पहले 28 प्रतिशत से गिरकर 22 प्रतिशत हो गई है।
- शहर में 24 घंटे में 38 कोविड मरीज़ों की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है।
- शहर में सोमवार को 12,587 मामले आए थे, रविवार को 18,286 और शनिवार को यह आंकड़ा 20,718 व शुक्रवार को 24,383 था।
महाराष्ट्र में 39 हज़ार केस आए
- महाराष्ट्र में मंगलवार को 39,207 नए कोरोना मामले आए। शहर में एक दिन में 38,824 ठीक हुए हैं और इस दौरान 53 मरीजों की मौत हुई।
- राज्य में कुल सक्रिय मामले अब 2,67,659 हो गए हैं। मंगलवार को राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
- केंद्र ने राज्यों से जाँच में तेज़ी लाने के लिए कहा है ताकि महामारी के प्रसार का एक प्रभावी ट्रैक रखा जा सके और उचित कार्रवाई की जा सके।
- कोरोना के कारण गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार बड़ा बदलाव किया गया है। अन्य बदलावों के साथ समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को बेहद कम किया गया है और इसके क़रीब 5000-8000 के बीच रहने की संभावना है।
'खांसी बनी रहती है तो टीबी की जाँच कराएँ'
- केंद्र सरकार ने कोरोना देखभाल के लिए नये दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसने डॉक्टरों से कहा है कि स्टेरॉयड के उपयोग से बचें और गंभीर खांसी बनी रहने पर टीबी यानी तपेदिक की जाँच करवाएँ।
- संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार, स्टेरॉयड से ब्लैक फंगस जैसे दूसरे संक्रमणों का जोखिम बढ़ता है, और इसलिए इससे बचा जाना चाहिए।
कर्नाटक: जनवरी के आख़िर में शिखर पर होगा कोरोना
- कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा है कि राज्य सरकार ने कोविड -19 मामलों में वृद्धि के बावजूद लॉकडाउन लागू नहीं करने का फ़ैसला किया है।
- मंत्री ने कहा, 'विशेषज्ञों की दिल्ली और महाराष्ट्र के रुझानों की तुलना के आधार पर कर्नाटक में जनवरी के अंतिम सप्ताह में केस चरम पर हो सकते हैं। इसके बाद मामलों में कमी आने की उम्मीद है।'
- पूरे देश में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,38,018 नए मामले सामने आए हैं और 310 लोगों की मौत हुई है। कल कोरोना के 2,58,089 मामले सामने आए थे।
- हर दिन का पॉजिटिविटी रेट 14.43% जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 14.92% है। एक्टिव मामलों की संख्या 17,36,628 है।
- कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र और दिल्ली हैं। हालांकि इन दोनों राज्यों में भी संक्रमण के मामले गिरे हैं।
- पूरे देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 8,891 हो गया है।
- अब 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लगाए जाने की तैयारी है। नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा है कि फरवरी के अंत में या मार्च की शुरुआत में वैक्सीन लगाई जा सकती है।