+
कर्नाटक में 40499, केरल में 34 हज़ार केस आए | Covid LIVE Update 

कर्नाटक में 40499, केरल में 34 हज़ार केस आए | Covid LIVE Update 

देश में कोरोना संक्रमण के मामले चिंताजनक स्तर तक बढ़ रहे हैं। कई राज्यों में भी पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं तो कई में कम हो रहे हैं। जानिए, कोरोना मामलों पर लाइव अपडेट।

  • कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 40,499 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। एक दिन में 23,209 ठीक हुए और 21 लोगों की मौत हुई। राज्य में सक्रिय मामले 2,67,650 हो गए हैं।
  • केरल में पिछले 24 घंटों में 34,199 नए कोरोना के मामले आए हैं। एक दिन में 8,193 मरीज़ ठीक हुए हैं और 49 लोगों की मौत हुई।
  • राज्य में बुधवार को आए मामलों के बाद सक्रिय मामले 1,68,383 हो गए हैं। राज्य में कुल मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 51,160 हो गई है।
  • केरल में पॉजिटिविटी दर 37.17 प्रतिशत है। सबसे बुरी तरह प्रभावित तिरुवनंतपुरम में यह दर 45.8 प्रतिशत है। यानी परीक्षण किए गए नमूनों में से लगभग आधे पॉजिटिव आ रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 28 फरवरी तक निलंबित रहेंगी

  • नागरिक उड्डयन महानिदेशक यानी डीजीसीए ने बुधवार को एक नोटिस जारी कहा है कि कोरोना के मद्देनज़र निर्धारित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानें अब 28 फ़रवरी तक निलंबित रहेंगी। 
  • प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ानों पर लागू नहीं होता है, जिन्हें डीजीसीए द्वारा अनुमोदित किया जाता है और उन देशों की उड़ानें पर भी नहीं जिनके साथ भारत ने 'एयर बबल' व्यवस्था की है। 
  • इससे पहले डीजीसीए ने 15 दिसंबर से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने के अपने फ़ैसले को रद्द करते हुए प्रतिबंध को 31 जनवरी, 2022 तक बढ़ा दिया था।

दिल्ली: पाबंदियों में अभी ढील नहीं

  • दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि पॉजिटिविटी दर 30 प्रतिशत से घटकर 22.5 प्रतिशत हो गई है और दिल्ली में कुल मामलों की संख्या में भी कमी आई है।
  • जैन ने कहा कि पॉजिटिविटी दर इतनी कम नहीं हुई है कि हम कोविड -19 प्रतिबंधों में ढील दे सकें। अस्पताल में भर्ती होने की संख्या कम है और कई बिस्तर खाली हैं।

  • देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2,82,970 नए मामले सामने आए हैं और 441 लोगों की मौत हुई है। कल कोरोना के 2,38,018 मामले सामने आए थे। 
  • बुधवार को कोरोना के मामलों में 18 फ़ीसदी का उछाल आया है। जबकि बीते दो दिन से संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही थी। 
  • जिन पांच राज्यों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उनमें कर्नाटक पहले नंबर पर है। 

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को साझा किए गए आंकड़ों से पता चला है कि देश में अब तक 158.88 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 56 लाख तीसरी 'प्रीकॉशन डोज' दी जा चुकी है। 

  • देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 8961 हो गया है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें