भारत मना रहा 73 वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर कई कार्यक्रम आयोजित
भारत आज अपना 73 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर राजपथ पर कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पूरी दिल्ली में सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं। राजपथ पर लड़ाकू विमानों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह सहित तमाम बड़े मंत्री और गणमान्य लोग शामिल रहे।
इस दौरान पैदल दस्तों ने मार्च किया और सैन्य बैंड ने अपनी विशेष धुन निकाली। कई राज्यों की ओर से विशेष झांकियां भी निकाली गई।
सेना के बड़े हथियार, टैंक और रक्षा उपकरण भी झांकी में शामिल रहे। इस बार की गणतंत्र परेड इसलिए भी बेहद विशेष रही क्योंकि गणतंत्र दिवस के साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाया जा रहा है।
गणतंत्र दिवस परेड में देश की सैन्य शक्ति के साथ-साथ महिला शक्ति का भी प्रदर्शन किया गया।