LIVE : सर्जिकल स्ट्राइक 2: पाक सीमा पर ज़बरदस्त गोलाबारी
मंगलवार को तड़के बालाकोट के आतंकवादी कैम्प पर हमले के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा पर युद्धविराम का उल्लंघन किया है। नौशेरा और अखनूर में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा के पार ज़बरदस्त गोलाबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना उसका जवाब दे रही है। दोनों सेनाओं के बीच ज़ोरदार झड़प चल रही है।
- पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले कर आतंकवादी गुट के ठिकानों को नष्ट करने के बाद केंद्र सरकार ने देश के कई हिस्सों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। पंजाब सरकार ने पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाक़े और अंबाला एअर बेस में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा मुंबई में भी हाई अलर्ट का एलान किया गया है और नौसेना को सतर्क कर दिया गया है। भारतीय वायु सेना के हमले के बाद पाकिस्तान ने कहा है कि वह समय और जगह चुन कर भारत को इसका जवाब देगा। इस धमकी के बाद भारत सरकार ने यह कदम उठाया है।
विपक्ष को हमले की जानकारी दी
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विपक्षी दलों को बालाकोट हमले की पूरी जानकारी दी है। मंगलवार को हुई सर्वदलीय बैठक में स्वराज ने हमले की ज़रूरत, उसका तरीका और पूरे ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी दी।
सर्जिकल स्ट्राइक 2 : सेना ने लिया पुलवामा हमले का बदला, सीमा पार गिराये बम
'पाकिस्तान जवाब देगा'
- पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान वायु सेना भारत को जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है और जवाब देगी। उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया कि वहां किसी तरह का कोई कैम्प था। उन्होंने यह भी कहा है कि भारतीय जहाज़ नियंत्रण रेखा के पार कर अंदर आए, लेकिन जब पाकिस्तानी वायु सेना ने अपने जहाज़ों को सावधान किया और उन्हें चुनौती दी, तो भारतीय जहाज़ वापस भाग गए। क़ुरैशी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि इस्लामाबाद मामले को बढ़ाना नहीं चाहता है, वह युद्ध नहीं चाहता है। पाकिस्तान शांतिप्रिय देश है। लेकिन हम अपने क़ौम को मायूस नहीं होने देंगे। क़ुरैशी ने कहा कि भारत में हाल ही में होने वाले चुनाव की वजह से भारत इस तरह का प्रचार कर रहा है।
जैश का हमला रोकने के लिए प्री-एम्पटिव स्ट्राइक: विदेश सचिव
- बालाकोट स्थित आतंकवादी गुट जैश-ए-मुहम्मद पर हुए भारतीय हमले के बाद पाकिस्तान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वह भारत को इसका जवाब देगा। पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने ट्वीट कर कहा है कि स्थान और जगह चुन कर भारत को क़रारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि सेना और आम जनता हर स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार हैं। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ख़ान ने भारत के इस दावे को खारिज कर दिया कि भारतीय वायु सेना के जहाज़ों ने जैश-ए-मुहम्मद के शिविर पर बमबारी की है। उन्होंने पाकिस्तानी ज़मीन पर आतंकवादी कैम्प होने की संभावना से इनकार कर दिया। दूसरी ओर, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने नेशनल कमांड अथॉरिटी की बैठक 27 फ़रवरी को बुलाई है।
Forum strongly rejected Indian claim of targeting an alleged terrorist camp near Balakot and the claim of heavy casualties. Once again Indian government has resorted to a self serving, reckless and fictitious claim. pic.twitter.com/zMQsukHGj9
— Prime Minister's Office, Pakistan (@PakPMO) February 26, 2019
चीन ने कहा, संयम बरतें भारत-पाक
- चीन ने भारत और पाकिस्तान ने संयम बरतने की अपील की है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि भारत और पाकिस्तान संयम बरतेंगे और ऐसे कदम उठाएँगे जिससे क्षेत्र में स्थिरता कायम करने और परस्पर रिश्ते सुधारने में मदद मिलेगी।'
एक थप्पड़ पड़ते ही तोते की तरह बोलने लगा था मसूद अज़हर
कश्मीर पर ओआईसी की बैठक
- पाकिस्तान के अनुरोध पर इस्लामिक राष्ट्रों के संगठन (ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ इस्लामिक कॉन्फ्रेंस यानी ओआईसी) ने कश्मीर विवाद पर विशेष बैठक बुलाई है। पाकिस्तानी मीडिया ने यह ख़बर देते हुए कहा है कि यह बैठक स्थायी प्रतिनिधि के स्तर पर होगी। यानी इस बैठक में इस संगठन के सिर्फ़ स्थायी प्रतिनिधि ही भाग ले सकेंगे। इसका मतलब यह है कि इस बैठक में कश्मीर पर बात भले हो, लेकिन उसमें भारत का कोई प्रतिनिधि नहीं होगा।
OIC (Organisation of Islamic Conference) calls emergency meeting on Kashmir today on Pakistan's request. The meeting will be held at the level of permanent representatives, reports Pak Media.
— anshuman tiwari (@anshuman1tiwari) February 26, 2019
- पाकिस्तान स्थित आतंकवादी गुट जैश-ए-मुहम्मद के ठिकानों पर हवाई हमले के बाद पहली जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं देश को यह आश्वस्त करना चाहता हूँ कि देश सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने एक कविता पढ़ी, 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूँगा।'
सर्जिकल स्ट्राइक 2 : पाक ने और बेवक़ूफ़ियाँ की तो युद्ध संभव
- पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय हमले के बाद इमर्जेंसी बैठक बुलाई। इस बैठक में पाकिस्तान की सुरक्षा स्थितियों का जायज़ा लिया गया। इमरान ख़ा ने कहा, 'भारत ने हमले की कार्रवाई की है। उसने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान को अपनी सुरक्षा के लिए माकूल जवाब देने का पूरा हक है।'
सर्जिकल स्ट्राइक 2 : और आतंकी हमलों की योजना बना रहा था जैश, वायुसेना ने ध्वस्त किए मंसूबे
सुषमा के ओआईसी न्योते का विरोध करेगा पाक
- पाकिस्तान ने कहा है कि वह इस्लामिक राष्ट्रों के संगठन (ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ इस्लामिक कंट्रीज़ यानी ओआईसी) की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को न्योता देने का विरोध करेगा। बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर हुए भारतीय हमले के मद्देनज़र पाकिस्तान के संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है।
'चिंता न करें'
- पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने इमजेंसी बैठक के बाद कहा कि उनका देश आत्मरक्षा में भारत को उचित जवाब देगा। उन्होंंने कहा, 'भारत की कार्रवाई पर पाकिस्तान के लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए, हमारे रक्षक देश की सुरक्षा और भारत को ज़ोरदार जवाब देने में सक्षम हैं।'
सीनेटर शेरी रहमान ने कहा कि भारत में चुनाव होने वाले हैं, लोगों का ध्यान बँटाने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री ने युद्ध का नगाड़ा बजा दिया है और इस तरह का काम कर रहे हैं।
नेताओं ने कहा, कार्रवाई के लिए भारतीय वायुसेना को सैल्यूट
उरी हमले के बाद हुई पहली सर्जिकल स्ट्राइक में मारे गए थे 38 आतंकी
- पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा मामलों पर बनी कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता की है। इस बैठक में हवाई हमले और उसके बाद की स्थिति पर चर्चा की गई।
- इस बैठक के बाद बाहर निकलते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने थम्स अप का निशान बना कर लोगों की ओर हाथ हिलाया। वह उस वक़्त मुस्करा रहे थे। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पत्रकारों से कहा, 'पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है।' लेकिन वे सीसीएस में नहीं हैं। सीसीएस की बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, राष्ट्रीय सुरक्षाा सलाहकार अजित डोभाल, रक्षा सचिव और विदेश सचिव मौजूद थे।