इंडिया दूसरी बार बना टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन
भारत टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का चैंपियन बना। इसने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ 7 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने इस खिताब पर दूसरी बार कब्जा जमाया है। इससे पहले 2007 में भारत इस वर्ल्ड कप का चैंपियन रहा था।
बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। विराट कोहली की 72 रनों और अक्षर पटेल की 47 रनों की बदौलत भारत ने 176 रन बनाए। 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत भी भारत की तरह ही ख़राब रही। इसने भी 12 रनों पर दो विकेट और 70 रन पर तीन विकेट गँवा दिया था। हालाँकि, मुक़ाबला शुरू से ही रोचक रहा। हेनरिक कलासेन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से एक समय तो ऐसा लगने लगा था कि मैच पर दक्षिण अफ्रीका का पूरी तरह नियंत्रण हो गया है, लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने वापसी कराई और दक्षिण अफ्रीकी टीम हर गेंद के साथ बैकफुट पर जाती रही। लेकिन 20 ओवर में 8 विकेट पर दक्षिण अफ्रीका की पारी 169 रनों पर सिमट गई।
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦 🏆#TeamIndia 🇮🇳 HAVE DONE IT! 🔝👏
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
ICC Men's T20 World Cup 2024 Champions 😍#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/WfLkzqvs6o
इससे पहले भारत ने विराट कोहली और अक्षर पटेल की शानदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के सामने 176 रनों का स्कोर खड़ा किया है। अब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 177 रन बनाने होंगे।
भारत की शुरुआत ख़राब रही और 34 रनों पर तीन विकेट गिर गए थे। भारत का पहला विकेट 1.4 ओवर में 23 रनों पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिरा। इसके बाद ऋष पंत दूसरे ओवर में बिना खाता खोले ही चलते बने। सूर्यकुमार भी सस्ते में 4 रन बनाकर कैचआउट हुए।
केशव महाराज ने भारत की पारी के दूसरे ओवर में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को आउट कर टीम के लिए बाधा खड़ी करने की कोशिश की। इसके बाद कगिसो रबाडा ने पांचवें ओवर में सूर्यकुमार यादव को आउट कर 2007 के चैंपियन की मुश्किलें बढ़ा दीं। लेकिन इसके बाद कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर 72 रनों की ठोस साझेदारी की। अक्षर को अपनी लापरवाही की कीमत चुकानी पड़ी और वह रन आउट हो गए।
क्विंटन डी कॉक के शानदार थ्रो ने अक्षर पटेल को आउट कर भारत को अपना चौथा विकेट गंवाने पर मजबूर कर दिया। केशव महाराज ने रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के दो विकेट झटके, जबकि कैगिसो रबाडा ने सूर्यकुमार यादव का विकेट चटकाया।
शनिवार को बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत ने पावरप्ले के अंदर 3 विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा की भारतीय टीम ने अमेरिका और कैरिबियन की मुश्किल पिचों पर बल्ले और गेंद से प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीमों को आसानी से हराया और तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची।
एडेन मार्कराम की दक्षिण अफ्रीकी टीम ग्रुप चरण और सुपर आठ में मुश्किल परिस्थितियों में भी घबरायी नहीं। रोहित शर्मा 2007 में दक्षिण अफ्रीका में पहला टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के एकमात्र सक्रिय खिलाड़ी हैं। रोहित की तरह मार्करम ने भी 1 जून से शुरू हुए पूरे टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका का शानदार नेतृत्व किया है। उनकी टीम ने ग्रुप चरण में बांग्लादेश और नेपाल पर आसान जीत दर्ज की थी।
विराट कोहली का टी-20 से संन्यास
फाइनल मुक़ाबले में विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जबकि जसप्रीम बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट। इसके साथ ही विराट कोहली ने अपने टी20 करियर को अलविदा कह दिया है। मैच के बाद उन्होंने कहा, 'यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था, यह बिल्कुल वही था जो हम हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है, भगवान महान है। बस मौका था, अब या कभी नहीं जैसी स्थिति। यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था।'