टी-20 वर्ल्ड कप: भारत की पाक पर जीत; कोहली का धमाका!
भारत ने आज टी-20 विश्व कप के एक बेहद रोमांचक मुक़ाबले में पाकिस्तान को क़रारी शिकस्त दी। मैच में भारतीय टीम ने आख़िरी गेंद पर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 4 विकेट से जीत दर्ज की। मैच के हीरो रहे विराट कोहली। उन्होंने शुरुआती झटकों के बाद लड़खड़ा रही भारतीय टीम को संभाला और आख़िर तक नाबाद रहे। उन्होंने अपनी टीम को मुश्किल हालात से उबारा और ज़रूरी रन रेट को भी बरकरार रखा। उनके शानदार प्रदर्शन पर सोशल मीडिया तो गदगद है ही, आईसीसी ने भी उनके इस प्रदर्शन को 'सलाम' ठोका है।
आईसीसी ने ट्वीट किया है, 'किंग की वापसी हुई। सलाम, विराट कोहली!'
The KING is back 👑
— ICC (@ICC) October 23, 2022
Take a bow, Virat Kohli 🙌#T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/OdAnbmso0h
इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुक़सान पर 159 बना सकी। पाकिस्तान के इस प्रदर्शन में शान मसूद और इफ्तिखार अहमद के अर्धशतक का अहम योगदान रहा। शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ की तेज बल्लेबाजी ने भी पाकिस्तान को इस मुकाम तक पहुँचने में मदद की।
भारत को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही। जब कुल स्कोर 7 रन था तब भारत को के एल राहुल के रूप में पहला झटका लगा। टीम के 10 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में दूसरा झटका लगा। कुल 26 रनों के स्कोर पर सूर्यकुमार के रूप में तीसरा और 31 रन पर अक्षर पटेल के रूप में चौथा विकेट गिरा। ऐसी ख़राब स्थिति में ही पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टीम को संभाला।
हार्दिक पांड्या की साझेदारी में विकट स्थिति से निकालते हुए विराट कोहली ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत को उस समय शेष 17 गेंदों में जीत के लिए 44 रन चाहिए थे और ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान बाजी मार ले जाएगा। लेकिन कोहली के विश्वास और प्रतिभा ने क्रिकेट प्रशंसकों के लिए युगों-युगों तक के लिए एक मिसाल कायम कर दी। कोहली ने अगली 10 गेंदों में 32 रन बनाकर जीत भारत की झोली में डाल दी।
यही वजह रही कि विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर सनसनीखेज जीत के साथ टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की यादगार और विजयी शुरुआत की है।
मैच के बाद कोहली क्या बोले?
कोहली ने मैच के बाद अपनी पारी को टी-20 में सर्वश्रेष्ठ बताया। उन्होंने कहा, 'देखिए, यह एक असली माहौल है। सच कहता हूँ, मेरे पास कोई शब्द नहीं है, मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ। हार्दिक मुझसे कहता रहा कि बस विश्वास रखो, अंत तक रहो। सच कहता हूँ मैं नि:शब्द हूँ।' उन्होंने आगे कहा, 'आज तक मैंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली (2016 टी 20 विश्व कप) की पारी मेरी सर्वश्रेष्ठ थी। मैंने वहाँ 52 में 82 रन बनाए और आज मैंने 53 में से 82 रन बनाए। लेकिन मुझे लगता है, आज, मैं इसे बेहतर मानूँगा क्योंकि खेल की भयावहता और स्थिति क्या थी। यह असंभव लग रहा था, लेकिन हार्दिक मुझे उस साझेदारी में धकेलते रहे और हम बस मज़बूती से डटे रहे और बस हो गया।'
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम और विराट कोहली को बधाइयाँ मिलने का तांता लग गया। क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि, 'विराट कोहली, यह साफ़ तौर पर आपकी ज़िंदगी की सबसे बेहतरीन पारी थी'।
.@imVkohli, it was undoubtedly the best innings of your life. It was a treat to watch you play, the six off the back foot in the 19th over against Rauf over long on was spectacular! 😮
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 23, 2022
Keep it going. 👍 #INDvPAK #T20WorldCup pic.twitter.com/FakWPrStMg
विराट कोहली की तारीफ़ में ट्विटर पर लोग 'किंग कोहली' बुला रहे हैं।
KING KOHLI 👑
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) October 23, 2022
कुछ लिख रहे हैं कि 'र्वल्ड कप तो हम आज ही जीत गए'।
वर्ल्ड कप तो हम आज ही जीत गये। pic.twitter.com/9BHtmqBdpu
— Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) October 23, 2022
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'टी-20 वर्ल्ड कप शुरू करने का सही तरीका...दीपावली शुरू। विराट कोहली की शानदार पारी। पूरी टीम को बधाई।'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है, 'पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रोमांचक मैच! दबाव में सबसे बड़ी जीत में से एक। बहुत ख़ूब टीम इंडिया। आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएँ।'