+
क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारत ने नीदरलैंड को 160 रनों से रौंदा

क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारत ने नीदरलैंड को 160 रनों से रौंदा

दिवाली के दिन हुए क्रिकेट विश्व कप मुक़ाबले में भारत ने अपने आख़िरी लीक मैच को आसानी से जीत लिया। जानिए, किसने कैसा किया प्रदर्शन।

भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के लीग मैच में नीदरलैंड को हरा दिया। इस तरह भारत नॉकआउट राउंड में अजेय रहा। भारत का अब सेमीफाइनल मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 15 नवंबर को होगा।

नॉकआउट राउंड के अपने आख़िरी मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड की पारी का आख़िरी विकेट लिया। विराट कोहली ने भी एक विकेट लिया। भारत के मुख्य गेंदबाज, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने समान रूप से 8 विकेट साझा किए। 410 रन का पीछा करती हुई नीदरलैंड की पूरी टीम 250 रन पर आउट हो गई। 

इससे पहले श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के शतकों की बदौलत भारत ने बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ 2023 वनडे विश्व कप का सर्वोच्च स्कोर बनाया। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के शानदार शतकों की मदद से भारत ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद मेजबान टीम ने ठोस बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए चार विकेट पर 410 रन बनाए। इसमें अय्यर (94 गेंदों पर नाबाद 128 रन) ने करियर का सर्वश्रेष्ठ वनडे शतक और केएल राहुल (64 गेंदों पर 102 रन) ने तेज शतक लगाया। यह एक भारतीय द्वारा विश्व कप में सबसे तेज शतक है। 

विराट कोहली ने 51 रन बनाए और एक विकेट लिया। रोहित शर्मा, शुभमन गिल ने भी अपने-अपने अर्द्धशतक पूरे किए।

भारत के 410 रनों के लक्ष्य का पीछ करते हुए नीदरलैंड ने दूसरे ओवर की शुरुआत में ही वेस्ले बेरेसी का विकेट खो दिया। मोहम्मद सिराज ने उनका विकेट झटका। लेकिन बाद में नीदरलैंड की टीम संभली।

नीदरलैंड ने मददगार पिच पर बल्ले से संघर्ष किया। मैक्स ओ'डॉड और कॉलिन एकरमैन ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। भारत को बड़ी सफलता तब मिली जब कुलदीप यादव ने एकरमैन को 35 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। 

रोहित शर्मा को अपने अंशकालिक गेंदबाजों, विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की ओर रुख करना पड़ा। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और तेजा निदामुनुरु ने आक्रामक बल्लेबाजी प्रदर्शन जारी रखा लेकिन भारतीय स्पिनर और सिराज नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे। 48वें ओवर में पूरी टीम सिमट गई।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस जीत को टीम इंडिया का अभूतपूर्व प्रदर्शन क़रार दिया है। उन्होंने कहा है कि ग्रुप चरण में 9 में से 9 जीत असाधारण प्रदर्शन है! 

नीदरलैंड की ओर से टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने में साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट सबसे आगे रहे। उन्होंने 8 मैचों में 37.50 की औसत और 66.66 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए। नीदरलैंड की ओर से गेंदबाजी में बास डी लीडे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। लीडे ने 9 मैचों में 30.43 की औसत और 7.26 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें