+
इस बीजेपी सांसद की नज़र में 15 लाख का भ्रष्टाचार बेईमानी नहीं

इस बीजेपी सांसद की नज़र में 15 लाख का भ्रष्टाचार बेईमानी नहीं

बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा के विवादित बयान से पार्टी की सोशल मीडिया पर खासी किरकिरी हो रही है। आइए जानते हैं पूरी बात कि आखिर ऐसा क्या कहा उन्होंने?

बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का कहना है कि 15 लाख का भ्रष्टाचार भी भला क्या वाकई भ्रष्टाचार है। मैं 15 लाख तक के मामलों को भ्रष्टाचार नहीं मानता।

बीजेपी सांसद के मुंह से निकला यह जुमला सोशल मीडिया पर वायरल है और बीजेपी की किरकिरी ऐसे समय करा रहा है जब पार्टी यूपी समेत 5 राज्यों में चुनाव का सामना करने जा रही है।

बीजेपी सांसद ने यह बयान मध्य प्रदेश के रीवां में एक कार्यक्रम के दौरान दिया था।

 - Satya Hindi

जुमलेबाज सांसद

बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा अपनी जुमलेबाजी के लिए मशहूर हैं। लेकिन इस बार 15 लाख का जिक्र आने से मामला थोड़ा गंभीर हो गया है।

पीएम मोदी के मुख से कभी 15 लाख वाला जुमला निकला था, इसलिए अगर अब बीजेपी का कोई भी नेता 15 लाख का जिक्र करता है तो लोग मोदी के उस बयान को याद करने लगते हैं। सोशल मीडिया पर उस समय का जुमला आज सांसद जनार्दन मिश्रा से जोड़ दिया गया है।

क्या कहा जनार्दन ने

रीवां के कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि जब कोई मेरे पास किसी सरपंच का 15 लाख रुपये के भ्रष्टाचार का मामला लेकर आता है तो मैं उनसे मजाक में कहता हूं कि इतनी राशि के मामले की शिकायत मुझसे मत किया करें।

अपने इस जुमले को सही ठहराने के लिए वो अजीबोगरीब तर्क भी देते हैं।

सांसद कहते हैं कि सरपंच ने पिछले चुनाव में कम से कम 7 लाख रुपये तो खर्च किये ही होते हैं। इतनी महंगाई है तो उस पर 7 लाख और जोड़ लीजिए। फिऱ उसमें एक लाख और डाल दीजिए। 15 लाख इस तरह हो गए। ये कोई भ्रष्टाचार नहीं है।

कार्यक्रम में बैठे लोग सांसद के इस बयान पर हंसते रहे।

सांसद के बयान को अगर मजाक ही मान लिया जाए तो क्या सार्वजनिक कार्यक्रमों में जिम्मेदार लोगों की जुबान से ऐसे अजीबोगरीब तर्क निकलने चाहिए।

पहले के विवादित बयान

बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने इससे पहले कहा था कि पीएम आवास योजना मोदी जी की दाढ़ी से निकली है। जब तक दाढ़ी सलामत है, तब तक आवास मिलते रहेंगे।2019 में वो यह भी बोल चुके हैं - अगर कोई पुलिस वाला या कांग्रेसी किसानों से वसूली करने आएगा तो उसके हाथ-पैर तोड़ देंगे, मौत के घाट उतार देंगे।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें