+
इमरान की गिरफ़्तारी: हिंसा में 7 मरे; पाक पीएम के घर पर हमला

इमरान की गिरफ़्तारी: हिंसा में 7 मरे; पाक पीएम के घर पर हमला

इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के घर को भी निशाना बनाया। जानिए, गुरुवार को क्या हैं हालात।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ़्तारी के विरोध में उनके समर्थकों ने बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित घर पर हमला किया। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार लाहौर पुलिस ने कहा है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के 500 से अधिक बदमाश बुधवार तड़के प्रधानमंत्री के मॉडल टाउन लाहौर स्थित आवास पर पहुंचे और वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी। इसके अलावा कई जगहों पर इमरान समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन में कई लोग मारे गए हैं। एआरवाई न्यूज़ ने गुरुवार को ख़बर दी है कि ऐसी हिंसा में कम से कम 7 लोगों की जानें गई हैं।

पाकिस्तान के मीडिया हाउस एआरवाई न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थकों द्वारा किए जा रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब, इस्लामाबाद और देश के अन्य हिस्सों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी रहा।

गुरुवार के हिंसक प्रदर्शन से पहले इमरान के समर्थकों ने शहबाज शरीफ़ के आवास को निशाना बनाया था। इससे पहले वे सेना के क्वार्टर और कोर कमांडर के कैंपों में भी ऐसे हमले कर चुके हैं। पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया, 'उन्होंने प्रीमियर के घर में पेट्रोल बम भी फेंके।' पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस समय बदमाशों ने हमला किया उस वक्त प्रधानमंत्री आवास पर केवल गार्ड मौजूद थे। उन्होंने वहां एक पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा, 'जैसे ही पुलिस का एक भारी दल वहां पहुंचा, इमरान की पार्टी पीटीआई के प्रदर्शनकारी वहां से भाग गए।'

रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री आवास पहुंचने से पहले भीड़ ने मॉडल टाउन में सत्तारूढ़ पीएमएल-एन सचिवालय पर हमला किया, वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी। उन्होंने वहां के अवरोधकों को भी आग के हवाले कर दिया।

पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार और बुधवार के दौरान पंजाब में 14 सरकारी प्रतिष्ठानों या इमारतों और 21 पुलिस वाहनों में आग लगा दी थी। मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने लाहौर में कॉर्प्स कमांडर हाउस में तोड़फोड़ करने के बाद उसमें आग लगा दी थी। इसके बाद गुरुवार को भी ऐसा हिंसक प्रदर्शन जारी है।

 - Satya Hindi

इधर, एआरवाई न्यूज़ ने ख़बर दी है कि पेशावर पुलिस ने दावा किया कि पेशावर में हिंसा के दौरान दो पुलिस अधीक्षक, एक पुलिस उपाधीक्षक, चार स्टेशन हाउस अधिकारी और चार कांस्टेबल घायल हो गए।

पेशावर में बुधवार को सैकड़ों हिंसक प्रदर्शनकारियों ने रेडियो पाकिस्तान की इमारत पर हमला किया था। रेडियो पाकिस्तान के महानिदेशक ताहिर हुसैन ने एआरवाई को बताया था कि पेशावर में सरकारी मीडिया की इमारत पर हिंसक पीटीआई के प्रदर्शनकारियों ने हमला किया था। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने समाचार कक्ष और रेडियो स्टेशन के विभिन्न अन्य हिस्सों में कहर बरपाया।

रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा था, 'बदमाश न्यूज रूम और रेडियो ऑडियो रूम में घुस गए और अंदर के फर्नीचर में आग लगा दी। भीड़ ने कार्यालय में कर्मचारियों पर भी हमला किया।'

रेडियो पाकिस्तान की इमारत में खड़े वाहनों में भी आग लगा दी गई, जबकि बदमाशों ने कैमरे, माइक्रोफोन और अन्य कार्यालय उपकरण सहित सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और लूट लिया। हिंसक प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को भी रेडियो पाकिस्तान की इमारत पर हमला किया था।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें