+
आईएमएफ़ ने क्यों कहा, बेज़ो को गाली देना भारत को पड़ेगा महँगा?

आईएमएफ़ ने क्यों कहा, बेज़ो को गाली देना भारत को पड़ेगा महँगा?

जेफ़ बेज़ो को खरी खोटी सुनाने पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा है कि भारत को इस समय निवेश की ज़रूरत है।

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की ओर से अमेज़ॉन के मालिक जेफ़ बेज़ो को निवेश पर खरी-खोटी सुनाने का मामला शांत नहीं हो रहा है। ऐसे समय जब 1 करोड़ डॉलर के अमेज़ॉन के निवेश प्रस्ताव पर उन्हें गोयल ने झिड़क दिया, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा है कि भारत को इस समय निवेश की ज़रूरत है। 

बता दें कि जेफ़ बेज़ो ने भारत में एक अरब डॉलर के निवेश का एलान किया, उन्होंने यह भी कहा कि अगले 5 साल में अमेज़ॉन भारत में 10 लाख नौकरियों के मौके बनाएगा। इस पर पीयूष गोयल ने कहा कि ऐसा कर वह कोई बहुत बड़ा अहसान नहीं कर रहे हैं। उनकी कंपनी एक अरब डॉलर का नुक़सान उठाने के बाद इतने का ही निवेश कर रहे हैं। 

इस घटना के कुछ दिन बाद ही गीता गोपीनाथ भारत आईं। एनडीटीवी ने उनसे पूछा कि क्या जेफ़ बेज़ो पर पियूष गोयल की प्रतिक्रिया से बाज़ार पर बुरा असर पड़ेगा? गोपीनाथ ने कहा :

भारत को बहुत निवेश की ज़रूरत है। यह ज़रूरी है कि यह देश हर तरह से निवेश आकर्षित करने की पूरी कोशिश करे। यह ज़रूरी है कि घरेलू निवेश फिर से बढ़ाई जाए, खपत पर खर्च अभी भी बहुत कम है। मुझे लगता है कि ऐसा। ऐसा वातावरण बनाया जाना चाहिए जिससे बड़े पैमाने पर निवेश हो, इससे देश के विकास की क्षमता बढ़ जाएगी।


गीता गोपीनाथ, प्रमुख अर्थशास्त्री, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष

गोपीनाथ ने एनडीटीवी से कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय जीडीपी में भारतीय अर्थव्यवस्था के योगदान को देखते हुए यदि इसमें गिरावट आएगी तो उसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा। इसलिए हमने अंतरराष्ट्रीय जीडीपी के अनुमान में 0.1% प्रतिशत की कटौती कर दी है।'

इसके पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा था कि भारत को आर्थिक सुस्ती रोकने के लिए कदम तुरन्त उठाने चाहिए। उन्होंने दिल्ली में कहा था कि भारत अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को चलाने वाला महत्वपूर्ण इंजन है, लेकिन गिरती खपत, निवेश, कम होते कर राजस्व और दूसरी वजहों से दुनिया की सबसे तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रही अर्थव्यवस्था पर ब्रेक लग गया है। गोपीनाथ ने पिछले हफ़्ते उन्होंने कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था सुस्ती से मंदी की ओर आश्चर्यजनक ढंग से बढ़ी है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें