+
न्यूयॉर्क में तूफ़ान के बाद अचानक बाढ़ से तबाही, 46 लोगों की मौत

न्यूयॉर्क में तूफ़ान के बाद अचानक बाढ़ से तबाही, 46 लोगों की मौत

अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में इडा तूफ़ान के बाद अचानक बाढ़ ने तबाही लाई है। छह पूर्वी राज्यों- कनेक्टिकट, मैरीलैंड, न्यूजर्सी, न्यूयॉर्क, पेंसिल्वेनिया और वर्जीनिया में दर्जनों लोगों की मौत हो गई है। 

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर और आसपास के क्षेत्रों में इडा तूफ़ान के बाद आई फ्लैश फ्लड यानी अचानक बाढ़ से कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई है। रिकॉर्ड बारिश से न्यूयॉर्क शहर के लिए एक अभूतपूर्व बाढ़ की आपातकालीन स्थिति बनी। सड़कें नदियों में बदल गईं। पानी भरने से मेट्रो सेवाओं को बंद करना पड़ा। इसे मौसम की 'ऐतिहासिक' घटना कहा जा रहा है और इसके लिए अधिकारियों ने जलवायु परिवर्तन को दोषी ठहराया है। न्यूयॉर्क से पहले न्यूजर्सी में भी ऐसे ही हालात में कम से कम 23 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका से आ रही रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि छह पूर्वी राज्यों- कनेक्टिकट, मैरीलैंड, न्यूजर्सी, न्यूयॉर्क, पेंसिल्वेनिया और वर्जीनिया में दर्जनों लोगों की मौत हो गई है। इडा तूफ़ान के बाद कुछ क्षेत्रों में अभूतपूर्व बारिश हुई। न्यूयॉर्क शहर में बारिश के बाद बेसमेंट अपार्टमेंट अचानक पानी से भर गए। 

न्यूयॉर्क शहर के मेयर बिल डी ब्लासियो ने बाढ़ और मौसम को 'ऐतिहासिक मौसम की घटना' बताया। नेशनल वेदर सर्विस ने पहली बार न्यूयॉर्क शहर में एक फ्लैश फ्लड आपात चेतावनी जारी की। न्यूज़ एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि पेन्सिलवेनिया में कम से कम पाँच लोगों की मौत हो गई। इनमें एक की मौत पेड़ गिरने से हुई। एक अन्य उस व्यक्ति की मौत हो गयी जो अपनी पत्नी को बचाने में मदद करने के बाद अपनी कार के साथ डूब गया। 

न्यूयॉर्क सिटी के अपार्टमेंट में एकाएक पानी इतना भर गया कि कुछ लोगों को खुद को बचाने का समय तक नहीं मिला। 

सोशल मीडिया पर तसवीरों और वीडियो में न्यूयॉर्क शहर के मेट्रो और शहर की सड़कों से पानी बहता दिख रहा है। कुछ वीडियो में दिख रहा है कि शहर और उसके आस-पास प्रमुख सड़कों पर वाहन अपनी खिड़कियों तक डूबे हुए हैं। कुछ वीडियो में मेट्रो स्टेशनों में तेज़ रफ़्तार से पानी भरते देखा जा सकता है। 

इस बीच व्हाइट हाउस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने न्यूयॉर्क राज्य में आपातकाल की घोषणा की है। उन्होंने एक लुप्तप्राय तूफ़ान इडा द्वारा लाई गई तबाही से निपटने में मदद करने के लिए संघीय सहायता का आदेश दिया है। 

राष्ट्रपति ने एक ट्वीट कर कहा है, 'पिछले कुछ दिनों में तूफ़ान इडा, पश्चिम में जंगल की आग, और न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में अभूतपूर्व अचानक बाढ़ की घटनाएँ फिर याद दिलाती हैं कि जलवायु संकट आ गया है। हमें बेहतर तैयारी करने की ज़रूरत है। इसलिए मैं कांग्रेस से आग्रह कर रहा हूँ कि वह मेरी बिल्ड बैक बेटर योजना पर कार्रवाई करे और उसे पारित करे।'

न्यूयॉर्क में बाढ़ के हालात के बाद स्थिति पर न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के प्रमुख रॉडनी हैरिसन ने गुरुवार को कहा कि कल रात के तूफ़ान के कारण न्यूयॉर्क शहर की मेट्रो प्रणाली से 800 से अधिक यात्रियों को बचाया गया।

मैनहट्टन, द ब्रोंक्स और क्वींस सहित न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क में बाढ़ के कारण प्रमुख सड़कों को बंद कर दिया गया। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें