विंग कमांडर अभिनंदन दो दिन बाद पाकिस्तान से देश लौटे
दो दिन पाकिस्तान के कब्जे में रहने के बाद भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार रात वापस देश लौट आए। पाकिस्तानी अधिकारियों ने उन्हें वाघा बॉर्डर पर भारतीय अधिकारियों के हवाले कर दिया। वायु सेना के एअर वाइस मार्शल ने वाघा में अभिनंदन की आगवानी की। इस मौके पर अमृतसर के ज़िलाधिकारी और बड़ी तादाद में दूसरे लोग वहाँ मौजूद थे।
एअर वाइस मार्शल ने कहा कि पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को भारतीय वायु सेना के हवाले कर दिया, जिससे उन्हें बहुत खुशी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने स्टैडर्ड ऑपरेशनल प्रोसीजर के तहत ही ऐसा किया है।
अमृतसर के ज़िला कलेक्टर सिवदुलार सिंह ढिल्लों ने पत्रकारों से कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने अभिनंदन को भारतीय वायु सेना के अफ़सरों के हवाले कर दिया है। उन्हें मेडिकल जाँच के लिए ले जाया गया है क्योंकि जहाज़ से इजेक्ट करने समय उन्हें चोट लग गई थी। ढिल्लों ने कहा अभिनंदन के पहुँचने में देरी तो हुई, पर इसका कारण पाकिस्तानी अफ़सरों ने नहीं बताया. न ही उसने यह पूछा गया।
अभिनंदन विशेष उड़ान से दिल्ली पहुँचेंगे। वह दिल्ली स्थित वायु सेना मुख्यालय जाएँगे। समझा जाता है कि वायु सेना में विंग कमांडर की डीब्रीफिंग की जाएगी, यानी उनके साथ पाकिस्तान में जो कुछ हुआ, उसके बारे में जानकारी ली जाएगी। यह सामान्य प्रक्रिया है, जिससे वापस लौटने वाले हर सैनिक को गुजरना होता है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर अभिनंदन की वापसी पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, 'अभिनंदन, आपकी शाँति और बहादुरी पर हमें गौरव हैं।'
🇮🇳 Wing Cdr. Abhinandan, your dignity, poise and bravery made us all proud. Welcome back and much love. 🇮🇳
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 1, 2019
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभिनंदन की वापसी पर कहा, 'हमारा हीरो वापस आ गया। कृतज्ञ देश उन्हें सलाम करता है।'
The hero finally walks back. A grateful nation salutes Wing Commander Abhinandan. You are an inspiration for all of us
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 1, 2019
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'विंग कमांडर अभिनंदन, आपकी बहादुरी पर हमें गर्व है। वापसी पर आपका स्वागत है। आपका अभिनंदन है।'
Proud of your courage Wing Commander Abhinandan!
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) March 1, 2019
Welcome back home.
Abhinandan to you.
Jai Hind
Bharat Mata Ki Jai#WelcomeHomeAbhinandan
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर अभिनंदन का स्वागत किया और कहा, 'विंग कमांडर अभिनंदन, पूरे देश को आप पर गर्व है।'
Welcome Home! The entire Nation is proud of Wing Commander Abhinandan.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 1, 2019
इसके पहले भारतीय वायु सेना ने कहा था कि वह अभिनंदन को लाने के लिए एक विशेष जहाज़ इस्लामाबाद भेजेगा। लेकिन पाकिस्तान इस पर राज़ी नहीं हुआ था। पाकिस्तान सरकार ने भारतीय वायु सेना के जहाज को इस्लामाबाद में उतरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। इसके बाद यह तय हुआ कि अभिनंदन सड़क मार्ग से वाघा बॉर्डर पहुँचेंगे और वहां भारतीय अफ़सरों के हवाले कर दिए जाएँगे।
अभिनंदन की वापसी का पूरा देश इंतज़ार कर रहा था। अभिनंदन के वाघा-अटारी बॉर्डर से होकर लौटने की ख़बर सुनकर बड़ी संख्या में लोग उनका अभिनंदन करने के लिए सुबह से ही उनके स्वागत के लिए तैयार खड़े थे। उनके हाथों में तिरंगा था। वाघा बॉर्डर पर लोग ढोल बजाकर खुशी जाहिर कर रहे थे। इस बीच, अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह आज नहीं होगा और इसमें जनता की भागीदारी भी नहीं होगी।
Visuals from Attari-Wagah border; Wing Commander #AbhinandanVarthaman to be received by a team of Indian Air Force. pic.twitter.com/C4wv14AEAd
— ANI (@ANI) March 1, 2019
मिग विमान गिरने के बाद अभिनंदन पकड़े गए थे
पाकिस्तान में भारत की दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच हवाई झड़प हुई थी। तभी नियंत्रण रेखा के पार भारत का एक मिग विमान गिरा दिया गया था और इसके पायलट अभिनंदन को पकड़ लिया गया था।पाकिस्तान ने दावा किया था कि अभिनंदन को पाकिस्तानी सीमा के भीतर गिरफ़्तार किया गया था। इसके बाद पाक मीडिया के प्रमुख मेजर जनरल आसिफ़ गफ़ूर ने एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में अभिनंदन ने ख़ुद को विंग कमांडर बताया था।
अभिनंदन पाकिस्तान में अकेले होते हुए भी डरे नहीं। वीडियो में दिखा कि पाकिस्तानी सेना के अफ़सरों ने जब उनसे पूछा कि वह कौन सा फ़ाइटर प्लेन उड़ा रहे थे और उनका क्या मिशन था तो इसके जवाब में अभिनंदन ने कहा, 'सॉरी मैं आपके साथ ये सब जानकारी शेयर नहीं कर सकता हूँ।'