क्रिकेटर की बेटी को धमकी देने वाला इंजीनियर हैदराबाद से गिरफ़्तार
भारतीय क्रिकेटर की बेटी को ऑनलाइन रेप की धमकी देने के आरोप में हैदराबाद के एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है। भारत द्वारा पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी-20 विश्व कप मैच हारने और धर्म के आधार पर निशाना बनाए गए मोहम्मद शमी के समर्थन में आने के बाद क्रिकेटर को निशाना बनाया गया था। इसी बीच क्रिकेटर की बेटी को लेकर ऑनलाइन धमकी दी गई थी। इस पर तब काफ़ी विवाद हुआ था। सोशल मीडिया पर एक धड़े ने धमकी देने वाले के पाकिस्तानी होने का दावा किया था जबकि कुछ लोगों ने यह साबित करने की कोशिश की थी कि वह भारत के हैदराबाद का है।
अब मुंबई पुलिस ने भी आरोपी को हैदराबाद का ही बताया है। मुंबई पुलिस की एक विशेष टीम ने 23 वर्षीय रामनागेश श्रीनिवास अकुबाथिनी को बुधवार दोपहर को गिरफ्तार किया।
आरोपी को पुलिस मुंबई ले गई है। पुलिस द्वारा इस मामले की जाँच शुरू करने के बाद आरोपी ने कथित तौर पर अपना ट्विटर हैंडल बदल लिया था और खुद के एक पाकिस्तानी यूजर होने का स्वांग रचा। उसके ख़िलाफ़ धारा 354 (ए) (यौन उत्पीड़न), 506 (आपराधिक धमकी), आईपीसी की धारा 500 (मानहानि) के तहत और आईटी अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
रिपोर्ट के अनुसार वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, उसने कथित तौर पर पहले एक खाद्य वितरण ऐप के लिए काम किया था और उसने पीएचडी करने के लिए नौकरी छोड़ दी थी।
इस गिरफ़्तारी के बाद सोशल मीडिया पर अब उन लोगों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं जिन्होंने दावा किया था कि एक पाकिस्तानी यूज़र ने क्रिकेटर की बेटी को धमकी दी। शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले में ट्वीट किया है, 'पाकिस्तान से नहीं बल्कि हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। उन लोगों के लिए जिन्होंने इसे दूसरा रंग देने की कोशिश की थी। आपकी नफरत आपको कहां तक ले जाएगी? मुंबई पुलिस ने अच्छा काम किया।'
Not arrested from Pakistan but from Hyderabad. For those who tried to push this otherwise. How far will your hate take you? Good work @MumbaiPolice pic.twitter.com/VAutTDCdm0
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) November 10, 2021
क्रिकेटर की बेटी को धमकी देने वाला ट्वीट जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था तो दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई करने को कहा था।
पुलिस उपायुक्त (साइबर) को भेजे गए डीसीडब्ल्यू के नोटिस में कहा गया था कि भारत द्वारा पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी-20 विश्व कप मैच हारने के बाद इस तरह के संदेश ऑनलाइन भेजे गए थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान @imVkohli और @AnushkaSharma की बेटी को ट्विटर पर बलात्कार की धमकी मिलने के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने भेजा पुलिस को नोटिस।DCW अध्यक्ष @SwatiJaiHind ने बताया घटना को शर्मनाक, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग pic.twitter.com/qUEWeLeyLx
— Delhi Commission for Women - DCW (@DCWDelhi) November 2, 2021
डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा था, 'यह पता चला है कि क्रिकेटर पर भी हमला किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने अपने साथी मोहम्मद शमी की लगातार ट्रोलिंग के ख़िला़फ बात की थी, जिन्हें ऑनलाइन ट्रोल द्वारा उनके धर्म के लिए निशाना बनाया गया था... यह एक बहुत ही गंभीर बात है और तत्काल कार्रवाई की ज़रूरत है।'
बता दें कि टी-20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार के बाद मोहम्मद शमी को निशाना बनाया गया था। इसी को लेकर मोहम्मद शमी के बचाव में आए क्रिकेटर ने ट्रोल को कुंठा से ग्रसित और रीढ़विहीन करार दिया था। उन्होंने कहा था कि वे मैदान में जूझने वाले लोग हैं, ट्रोल के मनोरंजन का साधन नहीं। क्रिकेटर ने कहा था कि वह मोहम्मद शमी के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा था, 'किसी के धर्म पर हमला करना सबसे ख़राब चीज है जो एक इंसान कर सकता है। धर्म एक पवित्र और व्यक्तिगत चीज़ है और किसी को किसी के धार्मिक मामले में दख़ल नहीं देना चाहिए।'
क्रिकेटर की इसी प्रतिक्रिया के बाद ट्रोलों ने उनके ख़िलाफ़ भी ट्विटर पर अनाप-शनाप लिखा। इसी दौरान क्रिकेटर के परिवार को निशाना बनाया गया था।