+
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर गृह मंत्रालय ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर गृह मंत्रालय ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज पंजाब के फिरोजपुर में एक चुनावी रैली में जाने के दौरान 15 से 20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर रुकना पड़ा। इससे उनकी सुरक्षा में चूक का सवाल खड़ा हो गया है। 

प्रधानमंत्री मोदी की पंजाब में सुरक्षा चूक को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री की यात्रा पर सुरक्षा में लापरवाही पूरी तरह अस्वीकार्य है और इसके लिए ज़िम्मदारी तय की जानी चाहिए।

उन्होंने पंजाब में इस सुरक्षा चूक को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'पंजाब में आज की कांग्रेस-निर्मित घटना इस बात का ट्रेलर है कि यह पार्टी कैसे सोचती है और काम करती है। लोगों द्वारा बार-बार ठुकराए जाने से वे उन्माद के रास्ते पर चले गए हैं। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को भारत के लोगों से अपने किए के लिए माफी मांगनी चाहिए।'

अमित शाह का यह बयान तब आया है जब उसी वक़्त पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इस मामले में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

चन्नी ने प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को बठिंडा से लौटने और फिरोजपुर रैली रद्द होने पर खेद जताया है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने किसी सुरक्षा चूक से इनकार किया है और इसकी ज़िम्मेदारी केंद्र पर डाल दी है। उन्होंने कहा कि मोदी का सारा कार्यक्रम केंद्रीय एजेंसियों के पास था। 

मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री को बठिंडा से हेलीकाप्टर के जरिए फिरोजपुर रैली के लिए जाना था लेकिन अचानक सड़क से उनके काफिले को ले जाने का कार्यक्रम बना। चन्नी ने कहा कि हमारे अफसरों ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को बता दिया था कि वहां किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, उधर से जाना ठीक नहीं होगा, प्रधानमंत्री को दूसरे रास्ते से ले जाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लेकिन केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अफसर नहीं माने। 

चन्नी की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस तब हुई है जब इस मामले में खुद प्रधानमंत्री मोदी का बयान आया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बठिंडा एयरपोर्ट के अधिकारियों के हवाले से यह रिपोर्ट दी कि प्रधानमंत्री मोदी ने बठिंडा हवाई अड्डे पर लौटने पर अधिकारियों से कहा, 'अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक ज़िंदा लौट पाया'। 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर कहा है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के हाथों करारी हार के डर से पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों को विफल करने की हर संभव कोशिश की और प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान बेहद अहम इसलिए है क्योंकि पंजाब के दौरे पर आज उनके काफिले को एक फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक रुकना पड़ा और इससे उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए गए। प्रधानमंत्री के आने से पहले फिरोजपुर को जाने वाली सड़कों को किसान संगठनों ने बंद कर दिया था। किसान संगठनों का कहना है कि केंद्र सरकार ने अभी तक उनकी मांगों को नहीं माना है। विरोध करने वाले किसान संगठनों में किसान मजदूर संघर्ष समिति, क्रांतिकारी किसान यूनियन, जय किसान आंदोलन सहित बाकी संगठन शामिल हैं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें