+
गृह मंत्री अमित शाह को मिली एम्स से छुट्टी, घर लौटे 

गृह मंत्री अमित शाह को मिली एम्स से छुट्टी, घर लौटे 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोमवार सुबह एम्स से छुट्टी मिल गई है। उन्हें बीते सोमवार को रात 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया था। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोमवार सुबह एम्स से छुट्टी मिल गई है। उन्हें बीते सोमवार को रात 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया था। शाह कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस से भी संक्रमित हुए थे और उन्होंने मेदांता अस्पताल में इलाज कराया था। 

वहां कुछ दिन भर्ती रहने के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी। इसके बाद गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि डॉक्टरों की सलाह के अनुसार वे कुछ दिन तक होम आइसोलेशन में रहेंगे। लेकिन थकान और शरीर में दर्द होने की शिकायत के बाद उन्हें एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराना पड़ा था। यहां एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में एक टीम उनकी सेहत पर नज़र रख रही थी। 

बीते शनिवार को एम्स की ओर से कहा गया था कि गृह मंत्री की तबीयत अब ठीक है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। इसके बाद सोमवार सुबह 7 बजे शाह को छुट्टी दे दी गई। 

तबीयत बिगड़ने के कारण स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले पर हुए कार्यक्रम में भी शाह नहीं गए थे और उन्होंने अपने सरकारी आवास पर ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। कोरोना संक्रमित होने के कारण अमित शाह अयोध्या में हुए राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हो सके थे।

कोरोना की चपेट में माननीय 

देश भर में कई राजनेता कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है। उत्तर प्रदेश में दो कैबिनेट मंत्रियों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है और कम से कम 5 मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। यही हाल मध्य प्रदेश का भी है, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर उनकी कैबिनेट के कई मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। फ़िल्मी दुनिया की बात करें तो यहां महानायक अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

अगस्त में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार

अगस्त महीने में कोरोना ने जबरदस्त रफ़्तार पकड़ी है। देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 लाख 21 हज़ार 246 हो गयी है और अब तक कुल 64 हज़ार 469 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल संक्रमित लोगों में से 7 लाख 81 हज़ार का इलाज चल रहा है जबकि 27 लाख 74 हज़ार मरीज़ ठीक हो चुके हैं। भारत में बीते 24 घंटे में 78 हज़ार 512 पॉजिटिव केस आए हैं और 971 लोगों की मौत हुई है। 

महाराष्ट्र, तमिलनाडु खासे प्रभावित 

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश प्रभावित राज्यों की सूची में क्रमश: सबसे ऊपर हैं। महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7 लाख 80 हज़ार हो गया है और 24 हज़ार 399 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि तमिलनाडु में 4 लाख 22 हज़ार से ज़्यादा मामले आ चुके हैं और 7231 मरीज़ों की मौत हुई है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 4 लाख 24 हज़ार 767 लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 3884 लोगों की मौत हो चुकी है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें