+
कोरोना अपडेट: 24 घंटों में रिकॉर्ड 9,851 नये मामले, 273 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: 24 घंटों में रिकॉर्ड 9,851 नये मामले, 273 लोगों की मौत

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 9,851 नये मामले सामने आए हैं और 273 लोगों की मौत हुई है। 

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद 67,02,699 हो गई है और 3,93,212 लोगों की मौत हुई है। 32,51,592 लोग ठीक हो चुके हैं। 

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 9,851 नये मामले सामने आए हैं और 273 लोगों की मौत हुई है। 

भारत में संक्रमित होने वालों की संख्या 2,26,770 हो गई है। इसमें से 1,10,960 एक्टिव केस हैं और 1,09,462 ठीक हो चुके हैं। 6348 लोगों की मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 2,933 नये मामले सामने आए हैं। इनमें में 1,439 मामले मुंबई के हैं। राज्य में अब तक 77,793 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1,359 नये मामले सामने आए हैं। राजधानी में अब तक 25,004 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 650 लोगों की मौत हो चुकी है। 

तेलंगाना में 127 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की तादाद बढ़कर 3147 हो गयी है। 

आईसीएमआर ने कहा है कि देश में अब तक 43.86 लाख सैंपल की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटों में 1,43,661 सैंपल की जांच की गई है। 

अमेरिका में अब तक 19,24,051 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 110,173 लोगों की जान गई है।

ब्राज़ील में अब तक 34,039 और ब्रिटेन में 39,904 लोगों की मौत हो चुकी है। 

इटली में कोरोना वायरस से 33,689 और स्पेन में 27,133 लोगों की जान जा चुकी है। 

फ्रांस में 29,065 और मैक्सिको में 12,545 लोगों की मौत हो चुकी है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें