हेमंत सोरेन बने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री, शपथ ग्रहण में कई विपक्षी नेता मौजूद
हेमंत सोरेन ने रविवार को झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ले ली। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राजधानी राँची के मोराबादी मैदान में शपथ दिलाई।
सोरेन के साथ ही कांग्रेस के आलमगीर आलम, रामेश्वर ओराँव और राष्ट्रीय जनता दल के सत्यानंद भगत ने भी शपथ ली।
इस मौके पर लगभग पूरा विपक्ष ही जमा था। राहुल गाँधी भी इस मौके पर मौजूद थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी और दूसरे मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद था। मुझे पूरा यकीन है कि नई सरकार सभी नागरिकों की बेहतरी के लिए काम करेगी और राज्य में शांति और समृद्धि का नया युग आएगा।'
I attended the swearing in ceremony of CM Hemant Soren Ji & ministers from the Congress party in Ranchi today. I'm confident that the new Govt in Jharkhand will work for the benefit of all citizens & usher in an era of peace & prosperity in the state. pic.twitter.com/nIg1svJ0uL
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 29, 2019
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भी इसमें न्योता दिया गया था। वे खराब स्वास्थ्य की वजह से भाग नहीं ले पाए थे। उन्होंने हेमंत सोरेन को बधाई देते हुए कहा, 'झारखंड का मुख्यमंत्री बनने पर हेमंत सोरेन जी को बधाई और आशीर्वाद, खराब स्वास्थ्य की वजह से मैं नहीं जा पाया। मैं आपके नए कार्यकाल के लिए आपको शुभकामनाएँ देता हूँ।'
Congratulations & blessings to @HemantSorenJMM on being sworn in as the CM of #Jharkhand.Unable to attend the ceremony due to indifferent health,I extend my good wishes to you for a successful new term. May you uphold the faith shown by the people in you & the alliance you led.
— Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) December 29, 2019
शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के लगभग सभी दलों को नेता मौजूद थे। कांग्रेस के राहुल गाँधी के अलावा राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव और दूसरे लोग मौजूद थे। तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी, सीपीआई के डी राजा, सीपीएम के सीताराम येचुरी और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह भी मौजूद थे।