हरियाणा में क्यों आंदोलन कर रहे हैं एमबीबीएस छात्र
हरियाणा सरकार द्वारा बॉन्ड फीस को लेकर एमबीबीएस स्टूडेंट्स और सरकार के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। सोमवार-मंगलवार रात को रोहतक में धरने पर बैठे आंदोलनकारी छात्रों के साथ मारपीट का आरोप है। उन्हें जबरन उठाया गया। डॉक्टरों के संगठनों ने हरियाणा के एमबीबीएस छात्रों के आंदोलन को समर्थन दिया है।
Various doctors association observed a "Black Day" to express solidarity with MBBS students of PGIMS Rohtak, protesting against the Haryana government's bond policy for MBBS admissions. @PMOIndia @PTI_News @narendramodi @cmohry @ANI @MoHFW_INDIA @OfficeOf_MM @ABPNews @NMC_IND pic.twitter.com/FXaUWvK5eJ
— ALL INDIA MEDICAL STUDENTS' ASSOCIATION (@official_aimsa) November 8, 2022
करीब सात दिनों पहले हरियाणा सरकार ने पीजीआई रोहतक समेत उसके मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स पर बॉन्ड फीस लगाई थी। स्टूडेंट्स का कहना है कि इतनी फीस भरने के बावजूद यह बॉन्ड फीस मनमाने तरीके से लागू की गई है। हरियाणा सरकार का एकमात्र उद्देश्य पैसा कमाना रह गया है। बहरहाल , आंदोलन कर रहे एमबीबीएस छात्रों को हरियाणा के एचसीएमएस डॉक्टरों और कई राज्यों के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने समर्थन देते हुए 'काला दिवस' मनाया।
आंदोलनकारी छात्रों का आरोप है कि 5 नवंबर से उनके धरने को कुचलने की कोशिश की जा रही है। रोजाना रात को पुलिसकर्मी आकर उन लोगों के साथ गलत व्यवहार करते हैं। सोमवार-मंगलवार की रात मारपीट का भी आरोप लगाया गया है।
this is what Haryana government is doing with doctors/NOV.5
— DEFCON (@DEFCONNEWSTV) November 8, 2022
MBBS students of PGIMS ROHTAK pic.twitter.com/dmfD3Tp7zB
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) इंडिया ने हरियाणा के एमबीबीएस छात्रों के समर्थन में राष्ट्रव्यापी विरोध का आह्वान किया है। रोहतक में एचसीएमएस डॉक्टर डॉ जसबीर परमार ने कहा, राज्य भर के एचसीएमएस डॉक्टरों ने विरोध कर रहे एमबीबीएस छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए काले बैज पहने हैं। हमने बान्ड फीस वापस लेने की उनकी मांग का समर्थन किया और उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की निंदा की।
Ram Manohar Lohia Delhi Doctors stand with #PGIMS_ROHTAK Doctors!
— RDA RML Official (@rda_rml) November 7, 2022
We Condemn act of brutality by @RohtakPolice ! #7_साल_का_बोंड_वापिस_लो
@DrAjayRML @DrPandeyRML
@hemantrajora_ @Somrita_Ghosh @mlkhattar @anilvijminister @sardesairajdeep @ANI @AnujaJaiswalTOI @soumya_pillai pic.twitter.com/LoukXGCF2a
एमबीबीएस छात्रों ने कहा कि आठ राज्यों के आरडीए ने उनके समर्थन में काला दिवस मनाया और कहा कि उनकी मांग पूरी होने तक उनका विरोध जारी रहेगा। जब हमारे प्रतिनिधिमंडल ने रोहतक की हालिया यात्रा के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से हमें बताया कि बान्ड शुल्क वापस नहीं लिया जाएगा।
We stand in solidarity with #PGIMS_ROHTAK MBBS Students & we support Resident Doctors all over India in their protest against #Bond_Policy
— FAIMA Doctors Association (@FAIMA_INDIA_) November 7, 2022
We demand Justice for the students!
Otherwise we would be forced to go for nationwide strike! @ANI @PTI_News @mlkhattar @cmohry pic.twitter.com/SJ1rq6jCaR
संगठन ने कहा कि बान्ड फीस स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा खर्च को पूरा करने के लिए सरकार वसूलना चाह रही है, जो छात्रों के लिए अन्यायपूर्ण है। सीएम खट्टर ने हमदर्दी दिखाने के बजाय हमारे खिलाफ पुलिस कार्रवाई को भी सही ठहराया। रोहतक में पीजीआईएमएस परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे एमबीबीएस छात्रों को हरियाणा के राज्यपाल और सीएम के रोहतक पहुंचने से कुछ घंटे पहले शनिवार तड़के पुलिस ने उठा लिया था। इसी तरह रोजाना रात को छात्रों को उठाने की कोशिश की जाती है।