+
वतन वापसी पर रो पड़े हामिद, सुषमा से की मुलाकात

वतन वापसी पर रो पड़े हामिद, सुषमा से की मुलाकात

पाकिस्तानी में 6 साल बिताकर अपने वतन वापस लौटे हामिद निहाल अंसारी ने बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाक़ात की। हामिद मंगलवार शाम को भारत लौटे हैं।

पाकिस्तानी में 6 साल बिताकर अपने वतन वापस लौटे हामिद निहाल अंसारी ने बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। हामिद मंगलवार शाम को भारत लौटे हैं। इस दौरान सुषमा ने उन्हें गले लगाया। बातचीत के दौरान हामिद भावुक हो गए। उन्होंने सुषमा स्वराज का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान हामिद की माँ ने कहा, 'मेरा भारत महान, मेरी मैडम महान, सब मैडम ने ही किया है।'

अंसारी पर आरोप था कि वे भारतीय जासूस थे, उन्होंने फ़र्ज़ी तरीके से पाकिस्तान में प्रवेश किया और वे फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बनाने में शामिल थे। पाकिस्तान ने हामिद को भारत का जासूस बताया था और 2012 में उन्हें क़ैद कर लिया था। ख़बरों के मुताबिक़, हामिद एक लड़की से मिलने के लिए अफ़ग़ानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान चले गए थे।2015 में पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने फ़र्ज़ी पाकिस्तानी पहचान पत्र रखने के मामले में उन्हें तीन साल की सज़ा सुनाई थी। इसके बाद से ही अंसारी पेशावर की सेंट्रल जेल में बंद थे। 15 दिसंबर, 2018 को उनकी सज़ा पूरी हो गई थी। 33 साल के अंसारी मुंबई के रहने वाले हैं।

ख़बरों के मुताबिक़, हामिद की एक लड़की से ऑनलाइन चैटिंग करने के दौरान अच्छी दोस्ती हो गई थी। उससे मिलने की चाहत में हामिद अफ़गानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान पहुँच गए थे। 

हामिद की माँ, फ़ौज़िया अंसारी मुंबई के एक स्कूल में टीचर हैं। उन्होंने अपने बेटे की रिहाई के लिए बहुत कोशिश की। हामिद की माँ ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से भी कई बार उसे रिहा करने की गुहार लगाई। हामिद के पिता निहाल अंसारी रिटायर्ड बैंकर हैं। रिहाई के वक़्त मंगलवार शाम को हामिद के माँ और पिता भी अटारी-वाघा बॉर्डर पर मौजूद थे। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें