पाक जेल में तीन साल बिता कर भारत लौटे हामिद अंसारी
मुंबई निवासी हामिद निहाल अंसारी आज 6 साल बाद पाकिस्तान से भारत लौट आए हैं। अंसारी पर आरोप था कि वे भारतीय जासूस थे, उन्होंने फ़र्ज़ी तरीके से पाकिस्तान में प्रवेश किया और वे फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बनाने में शामिल थे। पाकिस्तान ने हामिद को भारत का जासूस बताया था और 2012 में उन्हें क़ैद कर लिया था। ख़बरों के मुताबिक़, हामिद एक लड़की से मिलने के लिए अफ़गानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान चले गए थे।
Indian national Hamid Nehal Ansari, who was arrested 8 years back after he came to Pakistan to meet a woman he had befriended through social media, has returned to India after completing his three-year prison sentence in Pakistan jail.
— ANI Digital (@ani_digital) December 18, 2018
Read @ANI story | https://t.co/5hI8uuCtz7 pic.twitter.com/3MbLNm8Ifz
अंसारी को एक जेल वैन के जरिए वाघा-अटारी सीमा पर लाया गया। इसके बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने हामिद को भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया।
#WATCH: Indian national Hamid Ansari crosses the Attari-Wagah border to reach India. He was lodged in a jail in Pakistan and was released today. pic.twitter.com/FYJAlAZGac
— ANI (@ANI) December 18, 2018
2015 में पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने फ़र्ज़ी पाकिस्तानी पहचान पत्र रखने के मामले में उन्हें तीन साल की सज़ा सुनाई थी। इसके बाद से ही अंसारी पेशावर की सेंट्रल जेल में बंद थे। 15 दिसंबर, 2018 को उनकी सज़ा पूरी हो गई थी। 33 साल के अंसारी मुंबई के रहने वाले हैं। अंसारी की माँ ने अपने बेटे की रिहाई के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आभार जताया है।
ख़बरों के मुताबिक़, हामिद की एक लड़की से ऑनलाइन चैटिंग करने के दौरान अच्छी दोस्ती हो गई थी। उससे मिलने की चाहत में हामिद अफ़गानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान पहुँच गए थे। भारत ने अंसारी की रिहाई पर खुशी जताई है।
हामिद की माँ, फ़ौज़िया अंसारी मुंबई के एक स्कूल में टीचर हैं। उन्होंने अपने बेटे की रिहाई के लिए बहुत कोशिश की। हामिद की माँ ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से भी कई बार उसे रिहा करने की गुहार लगाई। हामिद के पिता निहाल अंसारी रिटायर्ड बैंकर हैं। हामिद के माँ और पिता भी अटारी-वाघा बॉर्डर पर मौजूद थे।
#WATCH: The family of Indian national Hamid Ansari wait at the Attari-Wagah border. He was lodged in a jail in Pakistan and is being released today. #Punjab pic.twitter.com/kzYcs0pkGK
— ANI (@ANI) December 18, 2018
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फ़ैसल ने ने ट्वीट किया था कि , 'सज़ा पूरी होने के बाद अंसारी को रिहा कर दिया गया है और उन्हें भारत भेजा रहा है।'
#HamidNehalAnsari, an Indian spy who had illegally entered Pakistan and was involved in anti-state crimes and forging documents, is being released upon completion of his sentence and is being repatriated to India.
— Dr Mohammad Faisal (@DrMFaisal) December 17, 2018