+
हमास ने युद्ध के 49वें दिन 25 बंधकों को छोड़ा, इसमें 12 थाई नागरिक 

हमास ने युद्ध के 49वें दिन 25 बंधकों को छोड़ा, इसमें 12 थाई नागरिक 

इजरायल और हमास के बीच हुए संघर्ष विराम से अंततः युद्ध ख़त्म होने की उम्मीद जगी है। इस युद्ध ने गजा के बड़े हिस्से को तबाह कर दिया है।  

इजरायल - हमास युद्ध के 49 दिनों बाद शुक्रवार को हमास ने बंधक 25 बंधकों को छोड़ दिया है। इसमें 13 इजरायली नागरिक और 12 थाईलैंड के नागरिक हैं। थाईलैंड के प्रधामंत्री श्रेथा थाविसिन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी जानकारी दी है। 

उन्होंने यहां जानकारी दी है कि हमास ने हमारे 12 नागरिकों को छोड़ दिया है। इजरायल में मौजूद थाईलैंड दूतावास के अधिकारी उन्हें लेने जा रहे हैं। थाईलैंड सरकार का कहना है कि हमास ने उसके 26 नागरिकों को बंधक बनाया था। 

दूसरी तरफ टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने बंधक बनाये गये 13 इजरायली नागरिकों को शुक्रवार को छोड़ दिया है। इन दोनों आंकड़ों को मिलाने के बाद कुल छोड़े गये बंधकों की संख्या 25 होती है। 

इजरायल ने हमास द्वारा बंधक बनाये गये लोगों को वापस छोड़े जाने वाले इस ऑपरेशन को हैवंस डोर नाम दिया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने शुक्रवार से शुरू हुए संघर्ष विराम समझौते के तहत बंधकों के पहले बैच को रिहा कर दिया है जिसमें 13 इजरायली भी शामिल हैं। 

इन्हें लगभग सात सप्ताह पहले आतंकवादी समूह हमास द्वारा बंधक बनाया गया था और गाजा पट्टी में रखा गया था। इज़राइल और हमास के बीच संघर्ष विराम शुक्रवार को शुरू हुआ है। 

जिसने बंधकों-कैदियों के आदान-प्रदान के लिए मंच तैयार किया है। इस युद्ध विराम के कारण इजरायल ने गाजा में अत्यधिक आवश्यक सहायता शुरू करने की अनुमति दी है। 

संघर्ष विराम शुरू होने के बाद लड़ाई की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। इस समझौते ने गाजा के 2.3 मिलियन लोगों को कुछ राहत प्रदान की, जिन्होंने कई सप्ताह तक इजरायली बमबारी और बुनियादी आवश्यकताओं की घटती आपूर्ति को झेला है। 

इसके साथ ही इजरायल में उन परिवारों को भी राहत मिली है जिनके परिजन हमास के द्वारा बंधक बनाये गये हैं।  इस संघर्ष विराम ने अंततः संघर्ष को समाप्त करने की उम्मीद जगाई है। युद्ध ने गाजा के विशाल हिस्से को नष्ट कर दिया है और इजरायली कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हिंसा में वृद्धि हुई। 

इजरायल ने कहा फिर करेगा हमला 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट कहती है कि इस युद्ध ने पूरे मध्य पूर्व में व्यापक संघर्ष की आशंका पैदा कर दी है। हालाँकि, इज़रायल ने कहा है कि संघर्ष विराम समाप्त होने के बाद वह अपने बड़े पैमाने पर हमले को फिर से शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

युद्ध विराम के समझौते के तहत गाजा के सत्तारूढ़ हमास समूह ने 7 अक्टूबर की छापेमारी में उसके और अन्य आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए लगभग 240 बंधकों में से कम से कम 50 को मुक्त करने का वादा किया है। बदले में इज़राइल 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। 

इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा अधिकारियों का हवाला देते हुए, दोनों पक्ष शुक्रवार से शुरू होने वाले चरणों में पहले महिलाओं और बच्चों को रिहा करने पर सहमत हुए हैं।

योजना के अनुसार 13 इजरायलियों को रिहा कर दिया गया है। इस बीच, एक इजरायली अधिकारी ने पुष्टि की कि थाई बंदी गजा छोड़ चुके हैं। 

इज़रायल ने कहा कि समझौते में प्रत्येक अतिरिक्त 10 बंधकों की रिहाई के लिए संघर्ष विराम को एक अतिरिक्त दिन बढ़ाने की बात कही गई है।  

हमास के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मुक्त किए गए इजरायली नागरिकों में से कुछ के पास दूसरी राष्ट्रीयता है, क्योंकि वह मीडिया के साथ विवरण पर चर्चा करने के लिए अधिकृत नहीं थे।

इज़रायल के न्याय मंत्रालय ने रिहाई के योग्य 300 फ़िलिस्तीनी कैदियों की एक सूची प्रकाशित की है। 

युद्ध विराम के बाद ईंधन और रसोई गैस पहुंची गजा 

संघर्ष विराम के बाद शुक्रवार को इज़रायल ने कहा कि कुछ ही समय बाद ईंधन के चार टैंकर और खाना पकाने की गैस के साथ चार टैंकर मिस्र से गजा पट्टी में प्रवेश कर गए।

इज़रायल युद्धविराम के दौरान प्रति दिन 130,000 लीटर (34,340 गैलन) ईंधन की डिलीवरी की अनुमति देने पर सहमत हुआ है। जो अभी भी गजा की 1 मिलियन लीटर से अधिक की अनुमानित दैनिक जरूरतों का एक छोटा सा हिस्सा है। 

पिछले सात हफ्तों के युद्ध में, इज़राइल ने गजा में ईंधन के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। इजरायल का दावा था कि हमास इसका इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के लिए कर सकता है। 

संयुक्त राष्ट्र सहायता एजेंसियों ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि ईंधन वितरण की बारीकी से निगरानी की गई थी। मानवीय आपदा को रोकने के लिए तत्काल इसकी आवश्यकता थी क्योंकि जल उपचार सुविधाओं, अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को बिजली देने वाले जनरेटर चलाने के लिए ईंधन की आवश्यकता होती है। 

इजरायली सेना ने दक्षिणी गजा पर पर्चे गिराए हैं। जिसमें वहां शरण लेने वाले हजारों विस्थापित फिलिस्तीनियों को चेतावनी दी गई कि वे क्षेत्र के उत्तर में अपने घरों में वापस न लौटें, जो इजरायल के जमीनी हमले का केंद्र है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें