गुजरातः नमाज पढ़ रहे विदेशी छात्रों पर भीड़ का हमला, हॉस्टल में तोड़फोड़
गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद में शनिवार देर रात हॉस्टल में हुए हमले के दौरान कई विदेशी छात्रों को गंभीर चोटें आईं। वो लोग हॉस्टल में नमाज पढ़ रहे थे। उसी दौरान यह घटना हुई। जानकारी के मुताबिक उज्बेकिस्तान, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका से यहां पढ़ रहे छात्र अपने कमरों में नमाज पढ़ रहे थे। भीड़ ने उत्तेजक धार्मिक नारे लगाए और निहत्थे छात्रों पर हमला कर दिया।
In this video, A goon in saffron shawl can be seen abusing International Students of Gujarat University while chanting religious slogans. https://t.co/ziD4AiwC3m pic.twitter.com/Oc2tZV901U
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) March 16, 2024
हमले की यह घटना गुजरात यूनिवर्सिटी के ब्लॉक ए में हुई जहां विदेशी छात्र रहते हैं। अहमदाबाद शहर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) नीरजकुमार बडगुजर ने पुष्टि की कि एफआईआर दर्ज की गई है और आश्वासन दिया कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल विदेशी छात्रों के बारे में बडगुजर ने कहा कि केवल एक ही अस्पताल में भर्ती है, जबकि अन्य का पहले ही इलाज किया जा चुका है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
छात्रों ने मीडिया को बताया कि "शनिवार रात लगभग 11 बजे 10-15 लोग हमारे छात्रावास परिसर में आए। जब हम नमाज पढ़ रहे थे तो उनमें से तीन हमारे हॉस्टल बिल्डिंग में घुस गए। उन्होंने हमसे कहा कि हमें यहां नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं है और जय श्री राम के नारे लगाए। उन्होंने सुरक्षा गार्ड को बाहर धकेल दिया और फिर नमाज पढ़ रहे लोगों पर हमला कर दिया। जब अन्य गैर-मुस्लिम विदेशी नागरिक छात्र हमारी मदद के लिए आए, तो उन पर भी हमला किया गया। उनके कमरों में तोड़फोड़ की गई, और लैपटॉप, मोबाइल फोन और शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। अफगानिस्तान के एक छात्र ने बताया, ''दक्षिण अफ्रीका के दो और अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान और श्रीलंका के एक-एक छात्र घायल हो गए हैं।''
एक्स पर हेट डिटेक्टर यूजर ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि किस तरह पुलिस ने छात्रों पर हमला करने वाली भीड़ को जाने दिया। यह वीडियो हॉस्टल के बाहर का है।
In #Gujarat's #Ahmedabad, A Student of #GujaratUniversity from inside their hostel can be heard saying, "Police let them go, Police let them go! They are running away! They broke everything, They are going away. The police aren't arresting them. This is a democratic country, this… pic.twitter.com/sM4udThJ5i
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) March 17, 2024
छात्रों ने बताया कि हमलावरों के भाग जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। विदेशी छात्रों पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो के अनुसार कम से कम पांच वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
#Gujarat: Hindutva goons attacked 10 foreign Muslim students who were offering Namaz in their hostel rooms in Gujarat University.
— Saba Khan (@ItsKhan_Saba) March 16, 2024
The goons left the premises after causing chaos and vandalism in front of police yet no action was taken against them.pic.twitter.com/IJY0un8R0L
एक अधिकारी ने कहा, गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने मामले को सुलझाने के लिए गुजरात पुलिस के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक तत्काल बैठक बुलाई है।
गुजरात यूनिवर्सिटी की कुलपति नीरजा गुप्ता ने अपने मोबाइल फोन पर की गई कॉल का जवाब नहीं दिया। गुजरात यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन पीआई एसआर बावा ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और इस स्तर पर अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। पांच घायल छात्रों को एसवीपी अस्पताल में भेज दिया गया है।
एक्स (ट्विटर) पर लोग इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। निर्झरी सिन्हा ने लिखा है- गुजरात की अस्मिता और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा बचाइए।
.@Shamsher_IPS
— Nirjhari Sinha (@NirjhariSinha) March 17, 2024
Save 'Gujarat ki Asmita' and international reputation. https://t.co/oxVfFcKtYS
पत्रकार अरफा खानम शेरवानी ने एक्स पर लिखा है- गुजरात में कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। विदेशी देशों से आए मुस्लिम छात्रों पर हिंसक भीड़ ने उस समय हमला कर दिया जब वे रमज़ान की नमाज़ अदा कर रहे थे। नीचे दिए गए वीडियो में आप जो सबसे खराब हिस्सा देखेंगे वह हत्यारी भीड़ नहीं है बल्कि मूक पुलिसकर्मी उन्हें खुली छूट दे रहे हैं।
Total breakdown of law & order in Gujarat. Muslim students from foreign countries were attacked by a violent mob while they were offering Ramzan prayers.
— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) March 17, 2024
The worst part you will see in the videos below is not the murderous mob but the silent policemen giving them a free pass https://t.co/DWC9zWdENG
एक्स यूजर गब्बर ने लिखा है- रमज़ान के पवित्र महीने में अपने धर्म का पालन करने के लिए गुजरात विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय मुस्लिम छात्रों पर हिंदुत्व भीड़ द्वारा हमला किया गया। अफ्रीका, उज्बेकिस्तान, तंजानिया और अफगानिस्तान समेत कई देशों के छात्र गुजरात यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल हॉस्टल में तरावीह (नमाज) पढ़ रहे थे, तभी एक हिंदू संगठन के गुंडों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए उन पर हथियारों से हमला कर दिया।
एक्स पर संदीप मंधाने ने लिखा है- न्यू इंडिया शाइनिंग। रमजान में गुजरात यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हमला।
New India shining 😑
— Sandeep Manudhane (@sandeep_PT) March 17, 2024
International students beaten up in GUJARAT UNIVERSITY on Ramazan #Gujarat #HateCrime https://t.co/wZ3V3KF65B
AIMIM प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर को ट्वीट टैग करते हुए घटना की निन्दा की। ओवौसी ने लिखा है- कितनी शर्म की बात है। जब आपकी भक्ति और धार्मिक नारे तभी सामने आते हैं जब मुसलमान शांतिपूर्वक अपने धर्म का पालन करते हैं। जब आप मुसलमानों को देखकर बेवजह क्रोधित हो जाते हैं। यह सामूहिक कट्टरवाद नहीं तो क्या है? यह @अमितशाह & @नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है। क्या वे कड़ा संदेश भेजने के लिए हस्तक्षेप करेंगे? मुस्लिम विरोधी नफरत भारत की सद्भावना को नष्ट कर रही है।
What a shame. When your devotion & religious slogans only come out when Muslims peacefully practice their religion. When you become unexplainably angry at the mere sight of Muslims. What is this, if not mass radicalisation? This is the home state of @AmitShah & @narendramodi,… https://t.co/OshZUIoWjl
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 16, 2024
हालांकि गुजरात यूनिवर्सिटी की घटना को मीडिया का एक वर्ग छात्रों के बीच मारपीट का आपसी मामला साबित करने में जुटा हुआ है, लेकिन जनता ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो और फोटो जारी किए हैं, उसनें मीडिया के उस वर्ग के दावे को झुठला दिया है।