मानहानि मामले में राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला
मोदी उपनाम वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी करार दिए गये राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट शुक्रवार को फैसला सुनाएगा। राहुल गांधी की याचिका में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जस्टिस हेमंत प्रच्छक की अदालत शुक्रवार सुबह 11 बजे फैसला सुनाएगी। अगर हाईकोर्ट दोषसिद्धि पर रोक लगा देता है तो राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने का रास्ता साफ हो जाएगा। इससे पूर्व जस्टिस प्रच्छक ने मई में राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था। तब कोर्ट ने कहा था कि गर्मी की छुट्टियों के बाद अंतिम आदेश पारित करेंगे। राहुल गांधी के वकील ने 29 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरानल तर्क दिया था कि एक जमानती एवं गैर-संज्ञेय अपराध के लिए अधिकतम दो साल की सजा का मतलब है कि उनके मुवक्किल अपनी लोकसभा सीट खो सकते हैं।