+
जीएसटी : कई सामान पर घटी दर, टीवी, सिनेमा टिकट सस्ते

जीएसटी : कई सामान पर घटी दर, टीवी, सिनेमा टिकट सस्ते

जीएसटी काउंसिल की बैठक में सिनेमा टिकट, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, टायर, एलईडी टीवी, लिथियम बैटरी, फ़ुटवेयर आदि पर भी जीएसटी की दरें घटाने का फ़ैसला किया गया है।

जीएसटी काउंसिल की शनिवार को हुई 31वीं बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी का 28 फ़ीसदी स्लैब सिर्फ 28 लग्ज़री आइटम्स पर ही लागू होगा। 

जेटली ने कहा कि सौ रुपये तक के टिकट पर जीएसटी घटाकर 12 फ़ीसदी और इससे ज़्यादा के टिकट पर 28 से घटाकर 18 फ़ीसदी कर दिया गया है। 

जेटली ने कहा कि सीमेंट और ऑटो पार्ट्स पर जीएसटी की दरों में कोई कटौती नहीं की गई है।

जेटली ने कहा कि टीवी, मॉनिटर, टायर्स, बैटरी, पावर बैंक, आदि पर जीएसटी 28 फ़ीसदी से घटाकर 18 फ़ीसदी कर दिया गया है। 

जीएसटी की नई दरें 1 जनवरी 2019 से लागू होंगी।

इससे पहले पुदुच्चेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कहा था कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में 33 चीजों के दाम 18 से 12 फ़ीसदी और 5 फ़ीसदी के स्लैब में किए गए हैं।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें