ढाँचागत सुविधाओं के लिए बनेगी टास्क फ़ोर्स: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक अहम घोषणा करते हुए कहा है कि ढाँचागत सुविधाओं से जुड़ी परियोनजनाओं का एलान जल्द ही किया जाएगा।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि आर्थिक मामलों का विभाग जल्द ही अलग अलग मंत्रालयों को मिला कर एक टास्क फ़ोर्स का गठन करेगा जो यह तय करेगा कि ढाँचागत सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाएँ कैसे लाई जाएँ। वह टास्क फ़ोर्स उस पर होने वाले खर्च के बारे में भी तय करेगा कि वह पैसा कहाँ से आएगा, उस पर निवेश कौन करेगा। अर्थव्यवस्था में होने वाले निवेश पर भी निगरानी रखी जाएगी।
Inter-Ministerial Task Force is being formed by DEA to finalise pipeline through which various infra projects will get funded; projects to be monitored actively to accelerate capital expenditure and investment in the economy: Union Minister @nsitharaman #NirmalaSitharaman pic.twitter.com/FFlyeUnryp
— PIB India (@PIB_India) August 23, 2019
इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त की घोषणा से जोड़ कर देखा जाना चाहिए। नरेंद्र मोदी ने उस दिन लाल किले की प्राचीर से एलान किया था कि ढाँचागत सुविधआओं पर 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। यह भी साफ़ है कि इसका बड़ा हिस्सा निजी क्षेत्र से आएगा और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप को बढ़ावा दिया जाएगा।