आख़िर गोविंदा क्यों बोले, सही नहीं है बॉलिवुड का माहौल
अपनी आने वाली फ़िल्म ‘रंगीला राजा’ में कट लगाने को लेकर गोविंदा सेंसर बोर्ड से बेहद नाराज़ हैं। गोविंदा इन दिनों अपनी फ़िल्म की रिलीज की तैयारियों में जुटे हैं।
गोविंदा ने कहा है कि वह अपनी आगामी फ़िल्म 'रंगीला राजा' को लेकर केंद्रीय फ़िल्म बोर्ड प्रमाणन (सीबीएफसी) के विरोध से निराश हैं। सेंसर बोर्ड ने 'रंगीला राजा' में 20 कट लगाने के सुझाव दिए हैं। सीबीएफसी के फ़ैसले का विरोध करते हुए फ़िल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने कहा था कि यह ग़लत है क्योंकि वह मानते हैं कि फ़िल्म किसी भी तरह से अश्लील नहीं है।
गोविंदा ने कहा, मुझे फ़िल्म में कोई विवादास्पद दृश्य नहीं दिखता। अभिनेता के अनुसार, ‘मुझे लगता है कि फ़िल्म की रिलीज जानबूझकर रोकी जा रही है।’ उन्होंने कहा कि हमें फ़िल्म रिलीज करने के लिए कानून का सहारा लेना पड़ा है और इस तरह का माहौल फ़िल्म उद्योग के लिए अच्छा नहीं है।