+
कोरोना संक्रमण के 647 मामले तबलीग़ी जमात से जुड़े हुए, सरकार ने कहा

कोरोना संक्रमण के 647 मामले तबलीग़ी जमात से जुड़े हुए, सरकार ने कहा

कोरोना संक्रमण के 647 नए मामले सामने आए हैं, जो तबलीग़ी जमात से जुड़े हुए हैं।

बीते दो दिनों में कोरोना संक्रमण के 647 नए मामले सामने आए हैं, जो तबलीग़ी जमात से जुड़े हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह कहा है। ये वे लोग हैं, जिन्होंने जमात के दिल्ली कार्यक्रम में भाग लिया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी लव अग्रवाल ने कहा है, ‘कोरोना संक्रमण के 647 मामले बीते दो दिनों में सामने आए हैं, जो तबलीगी जमात के दिल्ली में हुए धार्मिक सम्मेलन से जुड़े हुए हैं।’

लव अग्रवाल ने कहा कि यह देश में पाए गए कुल 2,100 मामलों का 28 प्रतिशत है। तबलीगी जमात से जुड़े मामले देश के 14 राज्यों से आए हैं।

दिल्ली में 13-15 मार्च तक इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था और इसमें हज़ारों लोग शामिल हुए थे। भारत के अलग-अलग राज्यों सहित विदेशों से भी लोग इसमें शामिल हुए थे। 

इसके पहले दिल्ली स्थित मरकज़ निज़ामुद्दीन की इमारत में रुके 1034 लोगों को निकाला गया था। इनमें से 334 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि 700 लोगों को क्वरेंटीन सेंटर्स में भेज दिया गया। दिल्ली पुलिस ने सरकार के निर्देश पर धार्मिक कार्यक्रम के आयोजक मौलाना साद के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया। 

इसके पहले कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी राज्यों के प्रमुख सचिवों और डीजीपी के साथ बैठक की थी। बैठक में मरकज़ निज़ामुद्दीन से देश भर के राज्यों में निकले लोगों के बारे में चर्चा की गई। केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा था कि वे अपने राज्यों में युद्धस्तर पर ऐसे लोगों की खोजबीन करें और वीजा नियमों के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई करें। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें