+
दिल्ली पर केंद्र को ज़्यादा अधिकार देने वाला विधेयक लोकसभा में पास

दिल्ली पर केंद्र को ज़्यादा अधिकार देने वाला विधेयक लोकसभा में पास

दिल्ली पर केंद्र सरकार को और अधिकार देने वाले विवादास्पद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2021 विधेयक को सोमवार को लोकसभा में पास कर दिया गया।

दिल्ली पर केंद्र सरकार को और अधिकार देने वाले विवादास्पद विधेयक को सोमवार को लोकसभा में पास कर दिया गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2021 नाम के इस विधेयक के राज्य सभा से पास होने पर इसके क़ानून बनने का रास्ता साफ़ हो जाएगा। तब सिर्फ़ राष्ट्रपति का दस्तख़त बाक़ी रहेगा और गज़ट अधिसूचना जारी करने जैसी औपचारिकता ही बाक़ी रहेगी। 

यह विधेयक सीधे तौर पर दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर को ज़्यादा अधिकार देता है। चूँकि लेफ्टिनेंट गवर्नर केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं इसलिए जाहिर तौर पर यह अधिकार केंद्र सरकार के हाथों में होता है। 

अब तक दिल्ली की विधानसभा सिर्फ़ तीन मामलों में क़ानून नहीं बना सकती है— पुलिस, शांति-व्यवस्था और भूमि लेकिन इस विधेयक के क़ानून बनते ही अब हर क़ानून के लिए उसे उप-राज्यपाल से सहमति लेनी होगी। वह किसी भी विधेयक को क़ानून बनने से रोक सकता है।

केंद्र सरकार ने जब इस नए विधेयक का प्रस्ताव पेश किया था तब उसने ने यह भी कहा कि ये सब प्रावधान सर्वोच्च न्यायालय के 4 जुलाई 2018 के निर्णय के अनुसार ही किए गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं होने के आरोप लगते रहे हैं। केंद्र सरकार की इस बात के लिए आलोचना की जा रही है।

2018 में सुप्रीम कोर्ट की पाँच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने माना था कि पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था और ज़मीन के अलावा अन्य मुद्दों पर उपराज्यपाल की सहमति ज़रूरी नहीं है। हालाँकि कोर्ट ने यह ज़रूर कहा था कि निर्णय से उपराज्यपाल को सूचित करना होगा। 

संविधान पीठ ने यह भी कहा था कि दिल्ली के उपराज्यपाल का दर्जा किसी राज्य के राज्यपाल का नहीं है, बल्कि वह एक सीमित अर्थ में प्रशासक बने हुए हैं।

अरविंद केजरीवाल ने इस विधेयक को लोकसभा में पारित किए जाने की आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आज लोकसभा में जीएनसीटीडी संशोधन विधेयक पारित करना दिल्ली के लोगों का अपमान है। विधेयक प्रभावी रूप से उन लोगों से शक्तियाँ छीन लेता है जिन्हें लोगों द्वारा वोट दिया गया था और जो लोग पराजित हुए थे, उन्हें दिल्ली को चलाने के लिए शक्तियाँ प्रदान की गईं। भाजपा ने लोगों को धोखा दिया है।'

केंद्र की आलोचना इसलिए की जा रही है कि केजरीवाल ने अभी-अभी हुए उप-चुनाव और स्थानीय चुनाव में भी बीजेपी को शिकस्त दी है। आरोप तो यहाँ तक लगाया जा रहा है कि केजरीवाल की बढ़ती हुई लोकप्रियता से घबराकर केंद्र सरकार यह नया क़ानून ला रही है।

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने 2010 के दिल्ली चुनाव में 70 में से 63 सीटें जीतीं। बीजेपी को सिर्फ़ 7 सीटें मिलीं और कांग्रेस को कोई भी सीट नहीं मिली। इससे पहले 2015 के चुनाव में भी आप को 67 सीटें मिली थीं और बीजेपी को सिर्फ़ 3 सीटें। सरकार गठन के बाद से ही अरविंद केजरीवाल आरोप लगाते रहे हैं कि बीजेपी उपराज्यपाल के माध्यम से दिल्ली पर शासन करने की कोशिश कर रही है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें