भारत में 5-7 साल में 75 हज़ार करोड़ निवेश करेगी गूगल : सुंदर पिचाई
ऐसे समय में जब भारत की अर्थव्यवस्था बेहद ख़राब दौर से गुज़र रही है और कोरोना संकट ने स्थिति को गंभीर बना दिया है, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की एक घोषणा से उम्मीद बंधती दिखती है। गूगल अगले 5-7 साल में भारत में 75 हज़ार करोड़ रुपये निवेश करेगी। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को इसकी घोषणा की। वह गूगल फ़ॉर इंडिया वर्चुअल लाइव-स्ट्रीम इवेंट में बोल रहे थे। इस निवेश के साथ भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति मिलने की उम्मीद है। यह संकेत अच्छे इसलिए हैं क्योंकि कोई भी कंपनी निवेश वहाँ करना चाहती है जहाँ उसे बाज़ार फलता-फुलता दिखता है। ऐसे में कोरोना संकट के बाद भारत की अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की एक उम्मीद की किरण दिखती है। वह भी ऐसे समय में जब सभी इंडिकेटर्स भारत की अर्थव्यवस्था को निगेटिव में दिखा रहे हैं।
इसी उम्मीद की बात सुंदर पिचाई ने भी की। उन्होंने इस निवेश का ज़िक्र कर कहा कि यह भारत के भविष्य और इसकी डिजिटल अर्थव्यवस्था में हमारे विश्वास का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा, 'आज मैं गूगल फ़ॉर इंडिया डिजिटलीकरण फ़ंड की घोषणा करते हुए उत्साहित हूँ। इस प्रयास के माध्यम से, हम अगले 5-7 वर्षों में भारत में 75,000 करोड़ रुपये या क़रीब 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगे। हम यह इक्विटी निवेश, साझेदारी और परिचालन, बुनियादी ढाँचे और इकोसिस्टम इनवेस्टमेंट के माध्यम से करेंगे।'
इस कार्यक्रम में जो उन्होंने घोषणा की उसकी पूरी विस्तृत जानकारी उन्होंने वेबसाइट पर भी दी है। इसको लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया।
Today at #GoogleForIndia we announced a new $10B digitization fund to help accelerate India’s digital economy. We’re proud to support PM @narendramodi’s vision for Digital India - many thanks to Minister @rsprasad & Minister @DrRPNishank for joining us. https://t.co/H0EUFYSD1q
— Sundar Pichai (@sundarpichai) July 13, 2020
रिपोर्ट के अनुसार, 75,000 करोड़ रुपये का यह निवेश इस पर केंद्रित होगा कि भाषा से परे हर भारतीय को सूचना पाने के लिए सक्षम करे और उनको सस्ती पहुँच उपलब्ध कराए। इसके साथ ही इस निवेश से भारत की विशिष्ट ज़रूरतों के अनुसार सेवाएँ और उत्पाद मुहैया कराया जाएगा। इस बड़े निवेश से स्थानीय व्यवसायों को डिजिटल परिवर्तन की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य, शिक्षा आदि जैसे क्षेत्रों में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस यानी एआई को भी बढ़ावा मिलेगा।
पिचाई ने इंटरनेट साथी जैसे कार्यक्रमों की सफलता को साझा किया और दावा किया कि इसने भारत भर में 3 करोड़ से अधिक महिलाओं को डिजिटल कौशल सीखने और उन्हें अपने जीवन और समुदायों में शामिल करने में मदद की है। पिचाई ने अपने विजन डिजिटल इंडिया के कार्यान्वयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहना की जिन्होंने सस्ते स्मार्टफ़ोन, किफायती डाटा और विश्व स्तरीय दूरसंचार बुनियादी ढाँचे के माध्यम से एक अरब भारतीयों को इंटरनेट सुलभ कराया है।
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार सुबह ही सुंदर पिचाई के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने इसको लेकर ट्वीट किया और लिखा, 'आज सुबह सुंदर पिचाई के साथ एक अत्यंत सकारात्मक बातचीत हुई। हमने कई विषयों पर बात की, विशेष रूप से भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए उन्हें प्रौद्योगिकी की ताक़त देने के लिए।'
During our interaction, @sundarpichai and I spoke about the new work culture that is emerging in the times of COVID-19. We discussed the challenges the global pandemic has brought to areas such as sports. We also talked about the importance of data security and cyber safety.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2020
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बातचीत के दौरान पिचाई और उन्होंने नई कार्य संस्कृति के बारे में बात की जो COVID-19 के समय में उभर रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने उन चुनौतियों पर चर्चा की जो वैश्विक महामारी ने खेल जैसे क्षेत्रों में ला दी है। उन्होंने डाटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में भी बात की।