+
तिरुपति में चोरी, मंदिर से सोने के मुकुट ग़ायब

तिरुपति में चोरी, मंदिर से सोने के मुकुट ग़ायब

तिरुपति के श्री गोविंदराज स्वामी मंदिर से शनिवार को चोरों ने तीन मुकुट चुरा लिए। यह घटना शाम के वक़्त हुई जब श्रद्धालुओं को प्रसाद बाँटा जा रहा था। पुलिस घटना की जाँच कर रही है।

चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा और तिरुपति के श्री गोविंदराज स्वामी मंदिर से शनिवार को तीन मुकुट चुरा लिए। इस मंदिर को तिरुपति के बड़े मंदिरों में गिना जाता है। तीनों ही मुकुटों में काफ़ी महंगे पत्थर लगे हुए हैं। इस संबंध में मंदिर के अधीक्षक श्री ज्ञान प्रकाश की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई गई है। बताया जा रहा है कि मंदिर में यह घटना शाम के वक़्त हुई जब श्रद्धालुओं को प्रसाद बाँटा जा रहा था। 

ये मुकुट भगवान मलयप्पा, श्रीदेवी और भूदेवी के थे। मलयप्पा के मुकुट का वजन 528 ग्राम, श्रीदेवी के मुकुट का वजन 408 ग्राम और भूदेवी के मुकुट का वजन 415 ग्राम था। इस संबंध में जाँच अधिकारियों का कहना है कि हम सभी सीसीटीवी फ़ुटेज की जाँच कर रहे हैं और उन सभी लोगों से भी पूछताछ की जाएगी जो उस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद थे। बताया जाता है कि इस घटना से नाराज़ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मंदिर के बाहर प्रदर्शन भी किया।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें