ग़ज़ा में इज़राइल और हमास के बीच युद्धविराम फिर से आगे बढ़ गया है। स्थानीय समय के अनुसार सुबह सात बजे युद्धविराम की अवधि ख़त्म होने से कुछ देर पहले ही युद्धविराम को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी। अब तक कई बार इसको आगे बढ़ाया जा चुका है। 24 नवंबर को पहली बार चार दिनों के लिए युद्धविराम का समझौता लागू हुआ था। उसके बाद से इसे बढ़ाया जाता रहा है।
इज़राइल रक्षा बल यानी आईडीएफ ने गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ग़ज़ा में संघर्ष विराम तब तक जारी रहेगा जब तक कि और अधिक बंधकों को मुक्त करने के लिए कोई समझौता नहीं हो जाता। यह बयान सुबह 7 बजे युद्धविराम ख़त्म होने से कुछ मिनट पहले आया। आईडीएफ़ ने कहा कि बंधकों को रिहा करने की प्रक्रिया जारी रखने के लिए युद्धविराम जारी रहेगा।
समझौते के तहत हमास को प्रति दिन कम से कम 10 बंधकों को रिहा करने की ज़रूरत होगी। बदले में इज़राइल भी प्रत्येक 10 बंधकों के लिए 30 फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।
इज़राइल के पीएमओ ने कहा है कि सूची में बंधकों के परिवार के सदस्यों को अपडेट कर दिया गया है कि उनके प्रियजनों को गुरुवार शाम को रिहा किया जाएगा। कतर के विदेश मंत्रालय ने इज़राइल और हमास के बीच युद्धविराम के एक दिन के विस्तार की पुष्टि करते हुए कहा कि यह पिछले छह दिनों की शर्तों के तहत ही होगा।
यह समझौता इज़राइल की युद्ध कैबिनेट द्वारा युद्धविराम को आगे बढ़ाने की संभावना पर विचार करने के लिए बुधवार रात को विशेष सत्र बुलाए जाने के कुछ ही घंटों बाद आया। क़तर ने भी एक बयान में संघर्षविराम के विस्तार की पुष्टि की और कहा कि ग़ज़ा में स्थायी युद्धविराम तक पहुंचने के प्रयास चल रहे हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के बुधवार रात वार्ता के लिए इज़राइल पहुँचने के साथ ही अधिक बंधकों की रिहाई और ग़ज़ा में अतिरिक्त सहायता की अनुमति देने के लिए युद्धविराम को बढ़ाने का दबाव था।
इजराइली अधिकारियों के अनुसार, संघर्षविराम ने उस लड़ाई पर अस्थायी रोक लगा दी है जो 7 अक्टूबर को शुरू हुई थी। तब हमास ने सीमा पार करके इजराइल में घुसपैठ की थी, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और क़रीब 240 लोगों का अपहरण कर लिया था।
हमास के अधिकारियों के अनुसार, ग़ज़ा में इज़राइल के हवाई और ज़मीनी अभियान में क़रीब 15,000 लोग मारे गए। ग़ज़ा का बड़ा हिस्सा पूरी तरह तबाह हो गया है।
द टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षामंत्री योव गैलेंट और मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने युद्धविराम को बढ़ाने पर चर्चा करने के लिए देर रात और गुरुवार तक मुलाकात की। एक वरिष्ठ इज़राइली अधिकारी ने भी पहले पत्रकारों से पुष्टि की थी कि इज़राइली, अमेरिकी, मिस्र और कतरी प्रतिनिधि बुधवार रात संघर्ष विराम को बढ़ाने पर चर्चा करने के लिए कतर में थे।
अस्थायी युद्धविराम समझौते के तहत बुधवार तक ग़ज़ा में हमास की कैद से 97 नागरिकों को रिहा किया गया है: 73 इजराइली, 23 थाई नागरिक और 1 फिलिपिनो। इज़राइल का अनुमान है कि लगभग 145 बंधकों - जिनमें 15 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं - को अब ग़ज़ा में रखा जा रहा है।