+
कोरोना: दिल्ली में रेस्तरां बंद, 20 से ज़्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक 

कोरोना: दिल्ली में रेस्तरां बंद, 20 से ज़्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक 

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली और केंद्र सरकार ने गुरुवार को कई बड़े फ़ैसले लिये हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली और केंद्र सरकार ने गुरुवार को कई बड़े फ़ैसले लिये हैं। केजरीवाल सरकार ने कहा है कि दिल्ली में 31 मार्च तक रेस्तरां को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा 20 से ज़्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है। केंद्र सरकार ने कहा है कि 65 साल से ज़्यादा उम्र के बुजुर्ग और 10 साल से कम उम्र के बच्चे भी घर पर ही रहें। 

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा कि रेस्तरां से होम डिलीवरी की जा सकेगी और लोग खाना पैक करके ले जा सकेंगे। दिल्ली सरकार सभी प्राइवेट वाहनों को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक सैनिटाइज करेगी। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें