गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका में हिरासत में: रिपोर्ट
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भगोड़े भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में वहाँ के अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। मीडिया रिपोर्टों में ऐसा दावा किया गया है। हालाँकि, अमेरिकी अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर यह जानकारी भारतीय अधिकारियों के साथ साझा नहीं की है, लेकिन सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कुछ दिन पहले ही वह पुलिस को हाथ लगा है।
अनमोल भी एक खूंखार गैंगस्टर है और वह कई हाई-प्रोफाइल हत्या के मामलों में भारत में वांछित है। शुरुआती जानकारी के अनुसार अनमोल को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया। घटनाक्रम को जानने वाले भारतीय एजेंसियों के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है।
नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने एचटी को बताया, 'हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि अनमोल बिश्नोई गोल्डी बरार के साथ मिलकर गिरोह की गतिविधियों को चला रहा था और अमेरिका से अपराध को अंजाम दे रहा था। अनमोल को क़रीब चार से पांच दिन पहले कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है। हम आधिकारिक चैनलों के माध्यम से अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।' पिछले महीने के अंत में कनाडा में अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श दल्ला की गिरफ़्तारी के बाद यह वांछित गैंगस्टरों के ख़िलाफ़ दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
अनमोल बिश्नोई को आखिरी बार कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो शहर में देखा गया था। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसे फ्रेस्नो में ही हिरासत में लिया गया है या नहीं। अंग्रेज़ी न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी अधिकारी बिश्नोई के ठिकाने के बारे में मुंबई पुलिस के साथ पहले से ही संपर्क में हैं। मुंबई पुलिस इस साल 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी में उसकी संलिप्तता के साथ-साथ 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की भी जांच कर रही है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि अनमोल बिश्नोई से पूछताछ के बाद अमेरिकी अधिकारी उसे हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के सिलसिले में पहले कनाडाई अधिकारियों को सौंप सकते हैं और फिर भारतीय अधिकारी उसे हिरासत में ले सकते हैं।
पिछले साल भारत से भागा अनमोल बिश्नोई अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद बिश्नोई गिरोह के आपराधिक नेटवर्क में एक प्रमुख नाम बन गया है।
अनमोल भारत में कई आपराधिक मामलों में वांछित है। इसमें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना, इस साल अक्टूबर में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले शामिल हैं।
अनमोल के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए द्वारा दर्ज दो मामले और 18 अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। हाल ही में जांच एजेंसी ने अनमोल बिश्नोई के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। गैंगस्टर शुरू में फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर 2023 में कनाडा भाग गया था। उसके आपराधिक रिकॉर्ड के कारण मुंबई की एक अदालत ने इस साल जुलाई में उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।
मुंबई पुलिस ने 14 अप्रैल को सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी के सिलसिले में उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, जब उसने सोशल मीडिया पर इस घटना की जिम्मेदारी ली थी।
जांच से पता चला है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटर स्नैपचैट के जरिए अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा ईस्ट में उनके बेटे जीशान के ऑफिस बिल्डिंग के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें तीन हथियारबंद हमलावरों ने गोली मारी थी और वे तीन गोली लगने से घायल हो गए थे। घटना के तुरंत बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संदिग्ध सदस्य शुभम लोनकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की गतिविधियों को चलाते हैं। इनके बारे में कहा जाता है कि वे अमेरिका में छिपे हैं।