LIVE: चौथे चरण में 4.30 बजे तक 74% मतदान
बंगाल में चौथे चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में 44 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। ये सीटें कूचबिहार, अलीपुर दुआर, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली के जिलों में पड़ती हैं।
- चौथे चरण में 4.30 बजे तक 74% मतदान हुआ है। इस चरण में 44 सीटों पर वोटिंग हो रही है।
- बीजेपी की प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला हुआ है। उन्होंने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है।
- चौथे चरण में 9.30 बजे तक 15.85% मतदान हुआ है। इस चरण में 44 सीटों पर वोटिंग हो रही है।
- पश्चिम बंगाल में चरण के मतदान के दौरान हिंसा हुई है। कूचबिहार के सितालकुची में टीएमसी-बीजेपी के कार्यकर्ता भिड़ गए हैं और इसमें चार लोगों की मौत हो गई है। चुनाव आयोग ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।
- टीएमसी ने चुनाव आयोग से बीजेपी कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की है। टीएमसी ने कहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता सीतलकुची, नतालबारी, तूफानगंज और दिन्हाटा के पोलिंग बूथ के बाहर हंगामा कर रहे हैं और टीएमसी के बूथ एजेंट को पोलिंग बूथ के अंदर नहीं जाने दे रहे हैं।
- पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में 44 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। ये सीटें कूचबिहार, अलीपुर दुआर, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली के जिलों में पड़ती हैं।
- कूचबिहार के दिन्हाटा में एक पोलिंग बूथ के बाहर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते लोग।
People queue up to cast their votes for the fourth phase of #WestBengalElections2021. Visuals from Bhetaguri Lal Bahadur Shastri High School, designated as a polling booth, in Dinhata of Cooch Behar district. pic.twitter.com/iwhhz5fhw5
— ANI (@ANI) April 10, 2021
- इस चरण में कुल 373 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी और अरूप बिश्वास प्रमुख हैं। बाकी चरणों की तरह इस चरण में भी बीजेपी और टीएमसी के बीच जबरदस्त मुक़ाबला है।
- इस चरण के चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी पर हमला बोला और उन पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया तो टीएमसी ने पेट्रोल-डीजल-गैस की बढ़ी क़ीमतों और सार्वजनिक उपक्रमों को बेचे जाने को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के लोगों से रिकार्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि विशेषकर युवा और महिलाएं मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लें।
As the 4th phase of the West Bengal elections begin, urging the people voting today to do so in record numbers. I would especially request the youth and women to vote in large numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2021
- राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सभी लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है।
আমি বাংলার সকল মা, ভাই ও বোনেদের আবেদন করব, সকলে আজ বিপুল সংখ্যায় নিজের গণতান্ত্রিক অধিকার প্রয়োগ করুন।
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 10, 2021
I urge my brothers and sisters in Bengal to come out in large numbers and exercise their democratic right today.
- तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में 6 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान का कार्यक्रम संपन्न हो गया था। तमिलनाडु में 234, केरल में 140 और पुडुचेरी में 30 सीटों के लिए मतदान हुआ था।
- असम में तीन चरणों में मतदान हुआ जबकि पश्चिम बंगाल में कुल 8 चरणों में मतदान होगा। सभी राज्यों के चुनाव नतीजे 2 मई को आएंगे।