+
पूर्व क्रिकेटर यशपाल का निधन, 1983 की विश्व विजेता टीम के हीरो थे

पूर्व क्रिकेटर यशपाल का निधन, 1983 की विश्व विजेता टीम के हीरो थे

पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया है। यशपाल शर्मा 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के हीरो रहे थे।

पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया है। यशपाल शर्मा 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के हीरो रहे थे। 66 साल के शर्मा मूल रूप से पंजाब के रहने वाले थे और भारतीय क्रिकेट टीम में मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाज़ी करते थे। 

शर्मा ने भारत के लिए 37 टेस्ट मैच खेले थे और इसमें 1606 रन बनाए। इसमें दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। यशपाल ने 42 वन डे मैचों में 883 रन बनाए थे। यशपाल शर्मा ने 1979 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच खेलकर अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत की थी। 

यशपाल को 1983 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल में बनाए गए अर्धशतक के लिए याद किया जाता है। इसके अलावा यशपाल ने रणजी क्रिकेट में भी काफ़ी रन बनाए थे। यशपाल के निधन पर कई भारतीय क्रिकेटरों और राजनेताओं ने गहरा दुख जताया है। 

पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने ‘आज तक’ से कहा है कि यशपाल को फिटनेस का बेहद शौक था और वह बीते सप्ताह ही उनसे मिले थे। वेंगसरकर ने कहा कि यशपाल 1983 विश्व कप की भारतीय टीम के खिलाड़ियों में सबसे ज़्यादा फिट थे। पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने कहा है कि यशपाल के साथ उनकी बहुत सारी यादें जुड़ी हैं। 

यशपाल राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के चयन वाले पैनल का भी हिस्सा रहे थे। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें