मेरठ से दिल्ली लौट रहे ओवैसी की कार पर फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार
यूपी चुनाव 2022 में किसी नेता के वाहन पर फायरिंग की पहली घटना सामने आई है।एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब वह मेरठ से दिल्ली आ रहे थे तो उनके वाहन पर तीन से चार राउंड गोलियां चलाई गईं। ओवैसी सुरक्षित हैं। मेरठ के किठौर में चुनाव से संबंधित एक कार्यक्रम के बाद जब वह दिल्ली जा रहे थे, तब छजारसी टोल प्लाजा के पास उनके वाहन पर गोलियां चलाई गईं। पुलिस ने नोएडा के बादलपुर निवासी सचिन और उसके साथी शुभम को गिरफ़्तार कर लिया है।
ओवैसी ने कहा कि कुल तीन लोग थे, जिनमें से दो ने गोलियां चलाईं. ओवैसी के मुताबिक उनकी गाड़ी के टायर पंचर हो गए थे. घटना के बाद वह दूसरे वाहन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह। pic.twitter.com/Q55qJbYRih
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2022
इस बीच यूपी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि ओवैसी की कार पर फायरिंग में किसका हाथ हो सकता है। समझा जाता है कि इस घटना का सीधा संबंध मौजूदा यूपी चुनाव से है।