+
मेरठ से दिल्ली लौट रहे ओवैसी की कार पर फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार

मेरठ से दिल्ली लौट रहे ओवैसी की कार पर फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार

यूपी में असदुद्दीन औवैसी के वाहन पर छिजारसी टोल प्लाजा पर गुरूवार शाम को फायरिंग हुई। पुलिस ने नोएडा के बादलपुर निवासी सचिन और उसके साथी शुभम को गिरफ़्तार कर लिया है। 

यूपी चुनाव 2022 में किसी नेता के वाहन पर फायरिंग की पहली घटना सामने आई है।एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब वह मेरठ से दिल्ली आ रहे थे तो उनके वाहन पर तीन से चार राउंड गोलियां चलाई गईं। ओवैसी सुरक्षित हैं।  मेरठ के किठौर में चुनाव से संबंधित एक कार्यक्रम के बाद जब वह दिल्ली जा रहे थे, तब छजारसी टोल प्लाजा के पास उनके वाहन पर गोलियां चलाई गईं। पुलिस ने नोएडा के बादलपुर निवासी सचिन और उसके साथी शुभम को गिरफ़्तार कर लिया है। 

ओवैसी ने कहा कि कुल तीन लोग थे, जिनमें से दो ने गोलियां चलाईं. ओवैसी के मुताबिक उनकी गाड़ी के टायर पंचर हो गए थे. घटना के बाद वह दूसरे वाहन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

इस बीच यूपी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि ओवैसी की कार पर फायरिंग में किसका हाथ हो सकता है। समझा जाता है कि इस घटना का सीधा संबंध मौजूदा यूपी चुनाव से है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें