+
एलआईसी बिल्डिंग में आग, डेटा सुरक्षित होने का दावा

एलआईसी बिल्डिंग में आग, डेटा सुरक्षित होने का दावा

मुंबई में एलआईसी की बिल्डिंग में शनिवार को आग लग गई। यहां उसका डेटा सेंटर भी है। एलआईसी का दावा है कि सारा डेटा सुरक्षित है।

भारतीय जीवन बीमा (एलआईसी) ने कहा है कि उसके जीवन सेवा भवन, सांताक्रूज (पश्चिम) में शनिवार सुबह लगभग 6.40 बजे आग लग गई, जिसमें हमारा एसएसएस मंडल कार्यालय है। दमकल सेवाओं ने आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को तैनात किया है और वे इस पर काबू पा रहे हैं। इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है। एलआईसी का डेटा सेंटर जो पास में स्थित है, सुरक्षित है और हमारी आईटी प्रॉपर्टी की सुरक्षा के लिए एहतियाती उपाय किए गए हैं। आग कैसे लगी, अभी इसकी जानकारी नहीं है।

एलआईसी ने कहा कि ग्राहकों को सेवा प्रदान करने के लिए हमारी सभी महत्वपूर्ण आईटी संपत्तियों में पर्याप्त आपदा रिकवरी स्थापित है। इसलिए ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करने में कोई समस्या नहीं होगी। 

फायर ब्रिगेड के सूत्रों ने बताया कि उपनगरीय विले पार्ले में एलआईसी कार्यालय में शनिवार सुबह आग लग गई। उसने बताया कि विले पार्ले पश्चिम में एस वी रोड पर स्थित ग्राउंड प्लस दो मंजिला संरचना में सुबह करीब 6:40 बजे आग लगी।

फायर ब्रिगेड ने कहा है कि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आग कैसे लगी। इसकी जांच की जा रही है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें