+
हम भीख नहीं, अपना हक़ माँगते हैं - किसान मार्च तस्वीरों में

हम भीख नहीं, अपना हक़ माँगते हैं - किसान मार्च तस्वीरों में

हजारों की संख्या में कई राज्यों से किसान रामलीला मैदान पहुंचे हैं ताकि वे सरकार के सामने अपनी माँगों को रख सकें। कई संगठनों ने किसानों की माँगों का समर्थन किया है।

 - Satya Hindi

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले कई किसान व सामाजिक संगठनों ने किसानों की माँगों का समर्थन किया है।

 - Satya Hindi

संसद मार्च के लिए दिल्ली में हजारों किसान एकत्रित हुए हैं।

 - Satya Hindi

बड़ी संख्या में किसान जंतर-मंतर पर इकट्ठा होकर अपने हक़ की आवाज़ को बुलंद कर रहे हैं।

 - Satya Hindi

किसानों ने दिल्ली में लोगों को एक चिट्ठी भी बाँटी है। चिट्ठी में लिखा है कि माफ़ कीजिएगा, हमारे इस मार्च से आपको परेशानी हुई होगी। आपको तंग करना हमारा इरादा नहीं है, हम ख़ुद बहुत परेशान हैं। हम सरकार को अपनी बात सुनाने आए हैं, हमें बस आपका एक मिनट चाहिए।

 - Satya Hindi

जंतर-मंतर पर महाराष्ट्र से आए किसानों ने भी अपना दर्द बयां किया।

 - Satya Hindi

किसान चाहते हैं कि कर्ज़ माफ़ी और फ़सलों की उचित लागत के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाकर क़ानून बनाया जाए।

 - Satya Hindi

बड़ी संख्या में किसान दिल्ली आए हैं और अपनी आवाज़ सरकार तक पहुँचाना चाहते हैं।

 - Satya Hindi

किसान आज अपनी मांगों को लेकर आज संसद मार्च करेंगे। दो दिवसीय किसान मुक्ति मार्च का आज दूसरा और अंतिम दिन है।

 - Satya Hindi

दो दिवसीय किसान मुक्ति मार्च का आज दूसरा और अंतिम दिन है।

 - Satya Hindi

इस साल मार्च में भी बड़ी संख्या में किसान नासिक से पैदल चलकर मुंबई के आजाद मैदान पहुँचे थे। तब उनके पैरों से खून निकलने और छाले पड़ने की तसवीरें सामने आई थीं।

 - Satya Hindi

इससे पहले दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले साल मार्च-अप्रैल में तमिलनाडु के किसानों ने कई महीने तक धरना दिया था।

 - Satya Hindi

पिछले साल भी किसानों ने इंसानों की खोपड़ियों के साथ प्रदर्शन किया था।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें