+
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश भर से पहुंची चर्चित हस्तियां 

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश भर से पहुंची चर्चित हस्तियां 

अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। इस अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में नामचीन हस्तियां पहुंची थी। इसमें जहां एक ओर मुकेश अंबानी जैसे उद्योगपति पहुंचे थे वहीं अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे दिग्गज सेलिब्रेटी भी पहुंचे थे।

अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। इस अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में नामचीन हस्तियां पहुंची थी। इसमें जहां एक ओर मुकेश अंबानी जैसे उद्योगपति पहुंचे थे वहीं अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे दिग्गज सेलिब्रेटी भी पहुंचे थे।

इसमें मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी, अनिल अंबानी, दक्षिण भारत के सुपर स्टार चिरंजीवी, क्रिकेट की दुनिया के सुपर स्टार और मास्टर बलास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, अनिल कुंबले पहुंचे थे। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हाल में आई आदिपुरुष फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत भी पहुंचे थे। अनिल कुंबले और ओम राउत ने मंदिर परिसर से अपनी फोटो भी शेयर की है। 

फिल्मी दुनिया की दिग्गज हस्तियों में से , माधुरी दीक्षित, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ,आयुष्मान खुराना, कंगना रनोट, रोहित शेट्टी, राम चरण, शंकर महादेवन, अनु मलिक, सोनू निगम आदि भी पहुंचे थे। 

प्राण प्रतिष्ठा के समय सोनू निगम और शंकर महादेवन ने भजन भी गाए हैं। गर्भगृह में स्थापित रामलला की प्रतिमा का निर्माण करने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं।

समारोह में शामिल होने से पहले अनुपम खेर हनुमानगढ़ी गए और वहां दर्शन किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि, प्रभु राम के पास जाने से पहले हनुमान जी के दर्शन करना बहुत जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में ऐसा माहौल पहले कभी नहीं देखा। यह तो ऐतिहासिक पल है। वहीं अभिनेता विवेक ओबराय ने कहा कि मैं पहली बार अयोध्या आया हूं और यहां आकर हर सांस में श्रीराम की भक्ति महसूस हो रही है। रामलला के 500 साल बाद अयोध्या लौटने पर लोगों में काफी ज्यादा उत्साह है।  

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें