ईवीएम को लेकर देशभर में हंगामा, चुनाव आयोग ने दी सफ़ाई
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिनसे ईवीएम की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। कहीं ईवीएम खुले में मिल रही हैं तो कई जगहों पर प्रशासनिक अधिकारी ईवीएम को लेकर जनता के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं। ईवीएम की सुरक्षा में गड़बड़ी की ख़बरें आने के बाद सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव करा पाएगा, जिसका वह दावा करता रहा है। लेकिन चुनाव आयोग ने सभी आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि सभी ईवीएम कड़ी सुरक्षा में हैं।
ग़ाज़ीपुर में सोमवार रात को ईवीएम को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। गठबंधन के उम्मीदवार अफ़ज़ाल अंसारी ने सरकार और पुलिस पर आरोप लगाया कि वे ईवीएम को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर धरना दिया। यहाँ से केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा बीजेपी के उम्मीदवार हैं और उनका अफ़ज़ाल अंसारी से कड़ा मुक़ाबला है।
Look how the mahagatbandhan candidate from gazipur mr. Afzal ansari making allegations on govt and the police that they replacing the evms machine. He caught the vehicle loaded with evm entering the counting center. #EVM #EVMHacking @TheQuint @scroll_in @ndtv @yadavakhilesh pic.twitter.com/jf9ZCMcam4
— safwan khan (@safwankhansk) May 20, 2019
सोमवार शाम को चंदौली में क़रीब डेढ़ सौ ईवीएम से लदा एक ट्रक स्ट्रांग रूम पहुँचा और इन ईवीएम को उतारा जाने लगा। इसकी सूचना मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ता और दूसरे दलों के सदस्य मौक़े पर पहुँचे और इसका पुरजोर विरोध किया। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
चन्दौली मे #EVM नहीं बदली जा रही थी, बल्कि मोदी जी की हार को जीत में बदला जा रहा था, जिसे जनता ने पकड़ लिया। pic.twitter.com/GzCefXNDLX
— Amit Mishra (@Amitjanhit) May 21, 2019
ईवीएम को लेकर एक और वीडियो सामने आया है उत्तर प्रदेश के झांसी से। अधिकारियों का कहना है कि यह रिजर्व मशीनें हैं लेकिन उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि ईवीएम को लाए जाने की सूचना प्रत्याशियों को क्यों नहीं दी गई। उनके पास इस बात का भी कोई जवाब नहीं है कि चुनाव के बाद रिजर्व ईवीएम को प्राइवेट वाहनों में क्यों लाया जा रहा है
Another EVMs video from UP (from Jhansi)
— Aap Ki Awaaj (@AapKiAwaaj) May 21, 2019
Officials claim these are reserve machines. But they have no answer why the movement of EVM was not informed to candidates.
And why reserve EVMs are transported in private vehicles a day after election #ExitPoll2019
#EVM #EVMHacking pic.twitter.com/4PomZTXFve
सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे ही एक वीडियो में इस बात का दावा किया गया है कि चंदौली में एक दुकान में 300 से ज़्यादा ईवीएम मिली हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग दुकान से ईवीएम निकालकर बाहर ले जा रहे हैं। वहाँ पहुँचे कुछ लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Pre-loaded EVM caught...
— Aap Ki Awaaj (@AapKiAwaaj) May 21, 2019
Murder of Democracy!
More than 300 EVM caught by the locals stored inside a shop.
#EVM #EVMs #EVMHacking #ExitPolls pic.twitter.com/mi3iP7jU1g
अमरोहा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सचिन चौधरी ने एक अख़बार की ख़बर को ट्वीट किया है। ख़बर में लिखा है कि ईवीएम के स्ट्रॉन्ग रूम में लैपटॉप लेकर तीन लोग घुस गए। चौधरी ने सवाल उठाया कि ईवीएम को हैक करके लोकतंत्र की हत्या हो रही है और इसके लिए बीजेपी ज़िम्मेदार है।
#ExitPoll2019 की आड़ में #EVMHacking के जरिये सरेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही है,सभी लोकतांत्रिक विभाग भाजपा के आगे अलोकतांत्रिक बन गए हैं।
— Sachin Chaudhary (@SChaudharyINC) May 21, 2019
इन सब प्रकरणों के पीछे कौन है,कार्यवाही क्यों नहीं हो रही,सुरक्षा व्यवस्था कहाँ गयी #EVM की,स्ट्रांग रूम में लोग किसके कहने पर गुस रहे हैं pic.twitter.com/PMiuEqYEEk
हरियाणा के पानीपत में लोगों ने एक कार में ईवीएम मिलने के बाद ख़ासा हंगामा किया। लोगों का कहना था कि ईवीएम में अदला-बदली कर हेराफेरी करने की कोशिश की जा रही है।
In panipat Haryana! #HowToStealAnElection
— Main Hoon Na (@neo_pac) May 20, 2019
pic.twitter.com/prPdd3JBxi
उधर, चुनाव आयोग ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि सभी ईवीएम कड़ी सुरक्षा में हैं। आयोग की तरफ से हर घटना पर अलग जवाब जारी किया गया है। ग़ाज़ीपुर में ईवीएम की गड़बड़ियों को लेकर आयोग ने कहा है कि ‘वहां स्ट्रॉन्ग रूम को लेकर प्रत्याशियों के द्वारा जो सवाल खड़े किए गए थे, उनका निपटारा हो गया है।
1/n Pl note the followg factual reports from concerned Returning Officers in context of varied clips being circulated on media platforms on EVM strong room issues. Clarification issued by RO👇wrt mishandling of EVMs in Chandauli, UP. All extant guidelines issued by ECI followed. pic.twitter.com/wNOS3WmtvL
— Sheyphali Sharan (@SpokespersonECI) May 21, 2019
लोकसभा चुनाव के लगभग सभी चरणों में कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें आई हैं। इससे पहले भी लगभग हर चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी की ख़बरें आती रही हैं। ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से निष्पक्ष चुनाव कराने के दावे पर स्वाभाविक रूप से सवाल खड़े होते हैं। चुनाव आयोग से इस बात का जवाब माँगा जाना चाहिए कि आख़िर वह ईवीएम की सुरक्षा को लेकर इतना लापरवाह क्यों है।